Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्‍लादेश भेजने के लिए 185 गोवंशियों को ले जा रहे थे तस्‍कर, भाजपा सांसद की रास्‍ते पर नजर पड़ते ही खुली पोल

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 08:54 AM (IST)

    भाजपा सांसद डा. निशिकांत दुबे देवघर से भागलपुर जा रहे थे कि तभी उनकी नजर रास्‍ते में बड़ी संख्‍या में ले जा रहे मवेशियों पर पड़ी। उन्‍होंने तुरंत इसकी ...और पढ़ें

    Hero Image
    दुमका से बांग्‍लादेश भेजे जा रहे 185 मवेशी जब्‍त

    जागरण संवाददाता, सरैयाहाट (दुमका)। दुमका के सरैयाहाट थाना क्षेत्र से होकर तस्करी के लिए बांग्लादेश ले जाए जा रहे 185 पशुधन को बुधवार को सरैयाहाट थाना की पुलिस ने जब्त किया। इस मामले में मोइउद्दीन शेख और अली हुसैन को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सात नामजद हैं। शेख और अली से पूछताछ के बाद इस मामले में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी खुर्शीद शेख, नटरुद्दीन शेख, शाहबुद्दीन शेख, इस्तिहार शेख, रईस शेख का नाम सामने आया है। सरैयाहाट थाना की पुलिस ने गोड्डा के भाजपा सांसद डा. निशिकांत दुबे की सूचना पर यह कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सांसद की सबसे पहले पड़ी मवेशियों पर नजर

    सांसद ने पशु तस्करी की सूचना पुलिस को बुधवार सुबह तकरीबन चार बजे दी। वह सड़क मार्ग से देवघर से भागलपुर जा रहे थे। इसी दौरान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बुढवाकुरा के निकट काफी संख्या में मवेशी सरैयाहाट की ओर जा रहे थे। सांसद ने सरैयाहाट थाना क्षेत्र की पुलिस को पशुधन को जब्त कर थाने ले जाने को कहा। इस मामले में प्रखंड भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी शंकर टुडू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

    पुलिस ने तस्‍करों के चंगुल से 185 पशुओं को मुक्‍त किया

    दुबे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सुबह सरैयाहाट में 10 हजार से अधिक गौ माता को बचाने का काम किया। हालांकि, सरैयाहाट के थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि जब्त पशुओं की कुल संख्या 185 है जिनमें 16 गाय और शेष बैल व बछड़ा थे। दुबे ने बताया कि देवघर जिले के मोहनपुर से कुछ पशु तस्कर बड़ी संख्या में मवेशियों के साथ पैदल ही सरैयाहाट थाना क्षेत्र की तरफ बढ़ रहे थे। सरैयाहाट थाना की पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी और रात्रि गश्ती पदाधिकारी को सूचित कर कार्रवाई करने के लिए जुट गई।

    पशुओं को मुर्शिदाबाद के रास्‍ते बांग्‍लादेश भेजना था

    दोनों तस्कर पशुओं से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके। दोनों ने पूछताछ में माना कि पाकुड़ के रास्ते इन गोवंशियों को मुर्शिदाबाद के धुलियान होकर बांग्लादेश भेजना था। पुलिस जब्त पशुओं को ग्रामीणों की सुरक्षा में देकर शेष नामजदों की तलाश में जुटी है। हालांकि, इस मामले में सरैयाहाट के थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि जब्त किए गए पशुओं की कुल संख्या 185 है जिसमें 16 गाय और शेष बैल व बछड़ा थे।

    पुलिस हुई सख्‍त तो तस्‍करों ने अपनाया अलग पैंतरा, पशुओं को हांककर ले जा रहे हैं बंगाल की सीमा तक, नहीं होता शक

    पिकअप वैन में सब्‍जी और हरी मिर्च के नीचे छिपा ले जा रहे थे गायें, पुलिस की सूझबूझ से पकड़ाए आरोपित