Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिकअप वैन में सब्‍जी और हरी मिर्च के नीचे छिपा ले जा रहे थे गायें, पुलिस की सूझबूझ से पकड़ाए आरोपित

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 07 Dec 2022 04:13 PM (IST)

    पिकअप वैन में मवेशियो को क्रूूरता पूर्वकरखा गया था। इन्‍हें सब्‍जी और हरी मिर्च के नीचे रखा गया और सभी के मुं‍ह बंधे थे ताकि कहीं इनकी आवाज से इनकी चोरी पकड़ी न जाए। लेकिन आखिरकार पुलिस ने इन्‍हें पकड़ लिया।

    Hero Image
    गायों की तस्‍करी करने वाले आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    संसू चौपारण (हजारीबाग)। राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर बेखौफ पशु तस्कर पुलिस से बचने के लिए हर तरकीब अपना रहे हैं। परंतु चौकस चौपारण थाना की पुलिस ने एक बार फिर सब्जी लदे पिकअप वैन में छिपाकर ले जाए जा रहे प्रतिबंधित मवेशियों को जब्त किया है। इसमें मवेशियों को क्रुरतापूर्वक मुंह बांध कर बोरे की तरह वाहन में छिपा कर रखा गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। मौके से पुलिस ने चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्‍जी और हरी मिर्च के नीचे ठसाठस भरे मवेशी

    मालूम हो कि पिकअप वैन के ऊपर सब्‍जी और हरी मिर्च को लोड किया गया था और इसी के नीचे मवेशियों को जैसे-तैसे भरा गया था। इसमें कुल नौ गायें थीं, जिन्‍हें सुरक्षित मयूरहंड गोशाला के लिए रवाना कर दिया गया। इस बाबत थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने बताया कि एसपी की सूचना पर एसडीपीओ द्वारा गठित दल ने यह कार्रवाई की। बताया कि जीटी रोड से बिहार से बंगाल के लिए पशु तस्करी किया जाता है।

    Sambalpur News : ओडिशा से तस्करी कर पश्चिम बंगाल ले जा रहे 155 मवेशी एसटीएफ ने पकडे़, दो तस्कर गिरफ्तार

    पुलिस से भागने की आरोपितों की कोशिश हुई नाकामयाब

    सोमवार को भी पुलिस ने एक कंटेनर को पकड़ा था और उससे 36 मवेशियों को बरामद किया गया था। वाहन जांच के दौरान पिक अप वैन (नंबर बी आर 02 जीबी 4380) को रोकने का इशारा किया। परंतु चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस को पीछे आता देख चालक वाहन छोड़ कर भागने लगा। परंतु पुलिस दल ने आरोपितों को खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपितों में चालक बिहार के गया बाराचट्टी निवासी सफवर कुरैशी तथा बिहार के हीं भभुआ निवासी असरफ कुरैशी है।

    झारखंड के साहिबगंज के रास्‍ते मवेशियों की तस्‍करी, 50 हजार के भैंसे की कीमत बांग्लादेश में डेढ़ लाख रुपये