Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली सड़क की बदल जाएगी सूरत, अब एक जगह और देना पड़ेगा टोल; जल्द शुरू होगा काम

    By Vijay MandalEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 16 Dec 2024 06:33 PM (IST)

    झारखंड में सड़कों की सूरत बदलने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है। राज्य में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने बहुत सी सड़कों को पीपीपी मोड के तहत संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें दुमका-हंसडीहा सड़क भी शामिल है जिसकी लंबाई करीब 42 किमी है और झारखंड को बिहार से जोड़ती है। सड़क निर्माण और रखरखाव की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी को दी जाएगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, सरैयाहाट (दुमका)। झारखंड में सड़कों की सूरत बदलने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है। राज्य में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने बहुत सी सड़कों को पीपीपी मोड अर्थात पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत संचालित करने का निर्णय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें दुमका - हंसडीहा सड़क भी शामिल है। इसकी लंबाई करीब 42 किमी है, जो झारखंड बिहार राज्य को जोड़ती है। इसमें सड़क निर्माण एवं रखरखाव की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी को दी जाएगी। पथ निर्माण विभाग पीपीपी मोड के लिए दुमका - हंसडीहा सड़क की व्यवहार्यता एवं वित्तीय विश्लेषण के लिए सलाह ले रही है।

    सरकार ने निकाला विज्ञापन

    विभाग झारखंड से बिहार को जोड़ने दुमका हंसडीहा सड़क पर वाहनों की बढ़ती भार को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि विभाग इसके लिए सड़क निर्माण की व्यवहार्यता एवं वित्तीय विकल्प विश्लेषण परामर्श के लिए एजेंसी नियुक्त करने के लिए बाकायदा विज्ञापन भी निकाला है।

    इसके लिए बीस दिनों का समय निर्धारित किया गया है। सड़क निर्माण कार्य एवं रखरखाव का जिम्मा प्राइवेट को दिया जाएगा। यदि पीपीपी मोड पर दुमका हंसडीहा सड़क का निर्माण होता है तो इस मार्ग पर सड़क निर्माण करने वाली कंपनी टोल प्लाजा का निर्माण करेगी।

    सरकार को बिना खर्च के कई तरह का लाभ होगा

    इससे सड़क निर्माण से लेकर मेंटनेंस तक का खर्च निजी कंपनी करेगी। जो एक नई व्यवस्था होगी। वहीं, राज्य सरकार को बिना खर्च के कई तरह का लाभ होगा। जानकारी के अनुसार एनएचआई भी सड़क निर्माण एवं रखरखाव पर टोल टैक्स लेती है।

    सड़क पर अतिक्रमण करने वालों से वसूला जुर्माना

    उधर, झुमरीतिलैया (कोडरमा) में नगर परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से सड़क पर तिलकुट की दुकान लगाने वाले दुकानदारों और स्टेशन मार्ग पर सड़क बाधित करने वालों पर कार्रवाई करते हुए कुल 26,350 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

    नगर परिषद की टीम में फील्ड सुपरवाइजर दुलारचंद यादव, मुकेश राणा, उमेश कुमार और बलराम कुशवाहा के साथ होमगार्ड के जवान भी शामिल थे।

    टीम ने स्टेशन मार्ग सहित अन्य इलाकों में अवैध दुकानों व सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों और सड़क मार्गों को बाधित करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    झारखंड में क्यों धीमी है योजनाओं की गति? अफसरों का जवाब सुनकर मंत्री रह गए सन्न, तुरंत दे दी फाइनल वार्निंग

    Ranchi News: रांची में अचानक क्यों चलने लगा बुलडोजर? ढाह दिए गए 100 घर; लोग भी रह गए हैरान