बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली सड़क की बदल जाएगी सूरत, अब एक जगह और देना पड़ेगा टोल; जल्द शुरू होगा काम
झारखंड में सड़कों की सूरत बदलने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है। राज्य में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने बहुत सी सड़कों को पीपीपी मोड के तहत संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें दुमका-हंसडीहा सड़क भी शामिल है जिसकी लंबाई करीब 42 किमी है और झारखंड को बिहार से जोड़ती है। सड़क निर्माण और रखरखाव की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी को दी जाएगी।

संवाद सहयोगी, सरैयाहाट (दुमका)। झारखंड में सड़कों की सूरत बदलने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है। राज्य में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने बहुत सी सड़कों को पीपीपी मोड अर्थात पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत संचालित करने का निर्णय है।
इसमें दुमका - हंसडीहा सड़क भी शामिल है। इसकी लंबाई करीब 42 किमी है, जो झारखंड बिहार राज्य को जोड़ती है। इसमें सड़क निर्माण एवं रखरखाव की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी को दी जाएगी। पथ निर्माण विभाग पीपीपी मोड के लिए दुमका - हंसडीहा सड़क की व्यवहार्यता एवं वित्तीय विश्लेषण के लिए सलाह ले रही है।
सरकार ने निकाला विज्ञापन
विभाग झारखंड से बिहार को जोड़ने दुमका हंसडीहा सड़क पर वाहनों की बढ़ती भार को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि विभाग इसके लिए सड़क निर्माण की व्यवहार्यता एवं वित्तीय विकल्प विश्लेषण परामर्श के लिए एजेंसी नियुक्त करने के लिए बाकायदा विज्ञापन भी निकाला है।
इसके लिए बीस दिनों का समय निर्धारित किया गया है।
सरकार को बिना खर्च के कई तरह का लाभ होगा
सड़क पर अतिक्रमण करने वालों से वसूला जुर्माना
उधर, झुमरीतिलैया (कोडरमा) में नगर परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से सड़क पर तिलकुट की दुकान लगाने वाले दुकानदारों और स्टेशन मार्ग पर सड़क बाधित करने वालों पर कार्रवाई करते हुए कुल 26,350 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
नगर परिषद की टीम में फील्ड सुपरवाइजर दुलारचंद यादव, मुकेश राणा, उमेश कुमार और बलराम कुशवाहा के साथ होमगार्ड के जवान भी शामिल थे।
टीम ने स्टेशन मार्ग सहित अन्य इलाकों में अवैध दुकानों व सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों और सड़क मार्गों को बाधित करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।