Dumka Airport News: दुमका से जल्द शुरू होगी विमान सेवा, CM हेमंत सोरेन ने किया एलान
दुमका वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि जल्द ही दुमका से हवाई सेवा की शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि छोटे और बड़े शहरों को आपस में जोड़ने की मंशा राज्य और केंद्र सरकार दोनों की है। जहां जिस तरीके की आधारभूत संरचना है उस तरीके की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास सरकार कर रही है।

जागरण संवाददाता, दुमका। दुमका के सिदो कान्हु हवाई अड्डा से नियमित उड़ान सेवा जल्द ही शुरू होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां के लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए हवाई सेवा जल्द चालू कराने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
सोमवार को दुमका से रांची प्रस्थान करने से पूर्व दुमका हवाई अड्डा पर मीडिया से बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि छोटे और बड़े शहरों को आपस में जोड़ने की मंशा राज्य और केंद्र सरकार दोनों की है। जहां जिस तरीके की आधारभूत संरचना है, उस तरीके की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि यहां से बड़े नहीं तो कम से कम छोटे फ्लाइट की व्यवस्था होगी, ताकि लोगों का आवागमन सुगम हो सके। कहा कि यहां उड़ान सेवा जल्द चालू हो सके, इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
यह अबुआ सरकार, आपकी समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता : हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से कहा है कि यह अबुआ सरकार है। आप सभी के आशीर्वाद से राज्य में एक बार फिर मजबूत सरकार का गठन हुआ है। आपकी समस्याओं का निराकरण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। वह सोमवार को उनके दुमका स्थित आवास पर अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने पहुंचे लोगों से बात कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के विगत कार्यकाल में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत गांव-गांव और पंचायत-पंचायत में लगे शिविरों में लाखों की संख्या में लोगों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन दिए और उसका त्वरित निष्पादन भी हुआ। अधिकारियों ने आपके घर के दरवाजे पर पहुंचकर पूरी संवेदनशीलता के साथ आपकी समस्याओं को सुना और उसका समाधान किया।
वर्तमान समय में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ "मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना" के माध्यम से राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। हमारी सरकार ने जो भी वादे किए, उन सभी को पूरा करते हुए राज्य को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने का कार्य हो रहा है।
हेमंत सोरेन ने इससे पूर्व दुमका के गांधी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 46वें झारखंड दिवस पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के आदिवासियों की अस्मिता को मिटाने की कोशिश हो रही है। यह साजिश योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले आदिवासियों से आह्वान किया कि वह झारखंड आएं, हम उन्हें आदर के साथ बसाएंगे।
केंद्र सरकार को घेरा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रेलवे को सबसे ज्यादा रेवेन्यू भी यहीं से मिलता है, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि चुनिंदा पूंजीपतियों की स्वार्थ सिद्धि के लिए कुछ सामंती सोच वाले लोग राज्य को पिछड़ा बनाकर अपना हित साध रहे हैं। यहां तक कि केंद्र सरकार के इशारे पर अब खिलौना बनाने वाली कंपनी हैमलेज को भी प्रमोट किया जा रहा है।
दावा किया कि यहां के आदिवासी-मूलवासी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हों, ऐसी इनकी मंशा है। कहा कि केंद्र सरकार तो सबका माई-बाप होता है। उसे देश के एक-एक राज्य को बराबरी की निगाह से देखना चाहिए, लेकिन झारखंड के साथ केंद्र का सौतेला व्यवहार जारी है। देश के सबसे पिछड़ा राज्य को अपने हक के लिए लड़ना पड़ता है। कहा कि देश में महंगाई राकेट की तरह भाग रही है, लेकिन केंद्र सरकार बजट में टैक्स में छूट देकर गरीबों का ठगने का काम कर रही है।
महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ा रही राज्य सरकार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं को ऋण दे रही है और झारखंड एकमात्र ऐसा राज्य है, जो यहां की 50 लाख महिलाओं को अनुदान दे रहा है। कहा कि हम जब यहां की महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ा रहे हैं तो कहा जा रहा है कि रेवड़ी बांट रहे हैं और दिल्ली के चुनाव में इनके मैनिफेस्टो में यही रेवड़ी बांटा जा रहा तो वह सही है।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में झारखंड की अर्थव्यवस्था को चौथे पायदान पर रखा है यह हमारी सरकार की कुशल अर्थव्यवस्था व प्रबंधन की वजह से संभव हो सका है। कहा कि उनकी सरकार यहां की जनता से जितने वायदे किए हैं उसे एक-एक कर पूरा करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।