Dhanbad News: टॉप-20 शहरों के लिए धनबाद से चलेंगी नई ट्रेनें, डबल रेल लाइन के लिए मिले 300 करोड़ रुपये
धनबाद रेल मंडल से देश के टॉप-20 शहरों के लिए नई ट्रेनें चलेंगी। धनबाद होकर बिछने वाली दो नई रेल लाइन के लिए काम शुरू हो गया है। इसके लिए रेलवे ने 300 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। डीआरएम ने कहा कि दिसंबर में मामूली अंतर के बाद जनवरी में धनबाद रेल मंडल लोडिंग में फिर नंबर वन की श्रेणी में शामिल हो गया है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। 452.81 करोड़ यात्री आय के साथ देशभर में धनबाद मंडल 46वें पायदान पर है। दिल्ली पहले तो मुंबई और मुंबई सेंट्रल दूसरे व तीसरे नंबर पर है। दिल्ली के लिए धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ और मुंबई के लिए धनबाद-नासिक रोड गरीब रथ जैसी ट्रेनें चल रही हैं। कुछ और रूटों पर ट्रेनें चलेंगी।
कोशिश है कि यात्री दबाव वाले टॉप-20 शहरों के लिए धनबाद से डेडीकेटेड ट्रेन चलाई जाए। यह कहना था डीआरएम कमल किशोर सिन्हा का। उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण रूटों पर ट्रेन चलाने पर बातचीत जारी है। जल्द सकारात्मक परिणाम आएंगे।
डीआरएम ने कहा कि दिसंबर में मामूली अंतर के बाद जनवरी में धनबाद रेल मंडल लोडिंग में फिर नंबर वन की श्रेणी में शामिल हो गया है। अगले दो माह में लक्ष्य से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार व सीनियर डीओएम अंजय तिवारी उपस्थित थे।
धनबाद होकर बिछने वाली नई डबल रेल लाइन को मिले 300 करोड़, बन रहा डिटेल ड्राइंग
मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के तहत धनबाद होकर बिछने वाली दो नई रेल लाइन के लिए 300 करोड़ मिले हैं। काम शुरू हो गया है। अंडाल से सोन नगर तक बिछने वाली डबल रेल लाइन से धनबाद में क्या बदलाव होगा, शहर में दोनों लाइन कहां से गुजरेंगी, स्टेशन भवन में क्या बदलाव होगा, इसका डिटेल ड्राइंग तैयार हो रहा है।
डीसी लाइन पर चलती रहेंगी ट्रेनें, वैकल्पिक रेल मार्ग का तेजी से चल रहा काम
धनबाद-चंद्रपुरा के बीच वैकल्पिक रेल मार्ग के बारे में डीआरएम ने कहा कि मौजूदा रेल मार्ग पर ट्रेनें चलती रहेंगी।वैकल्पिक मार्ग पर का काम भी तेजी से चल रहा है। मतारी से तेलो के बीच ट्रैक निर्माण और रेल आन रेल ब्रिज निर्माण का काम चालू है।
जनवरी में 21 लाख 76 हजार लोगों ने किया सफर
नए साल के पहले महीने में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों ने रिकॉर्ड बना दिया। जनवरी में अमृत स्नान की तीन विशेष तिथियों के साथ ही अन्य दिनों में भी ट्रेनों में यात्री उमड़े रहे। जनवरी के 31 दिनों में 21 लाख 76 हजार यात्रियों ने धनबाद रेल मंडल से यात्रा की। पिछले वर्ष जनवरी में यह आंकड़ा 18 लाख 90 हजार था।
इस बार जनवरी माह में यात्रियों की संख्या में दो लाख 86 हजार की बढ़ोतरी हुई। इस वर्ष जनवरी में धनबाद रेल मंडल ने यात्री आय से 41.81 करोड़ की आमदनी अर्जित की जो पिछले साल 33.99 करोड़ की तुलना में 23.01 प्रतिशत अधिक है।
फरवरी में भी अमृत स्नान की तीन तिथियां:
फरवरी माह में भी अमृत स्नान की तीन तिथियां हैं। इनमें सोमवार को बसंत पंचमी के बाद 12 को माघी पूर्णिमा व 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड को मिलने वाली है एक और सुपरफास्ट ट्रेन, रेल मंत्री ने कर दिया एलान
ये भी पढ़ें- Bihar Rail Budget: बिहार के लिए रेलवे ने खोला पिटारा, 90 हजार करोड़ का होगा निवेश; पढ़ें डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।