Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dumka News: सरैयाहाट में पुलिस कर्मी पर यौन शोषण और दहेज मांगने का आरोप, युवती ने दर्ज कराई FIR

    सरैयाहाट थाना क्षेत्र में एक युवती ने सहायक पुलिस गौतम कुमार वैद्य पर यौन शोषण और दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी तीन साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था और अब 5 लाख रुपये सोने की चेन बाइक और तिलक का सामान दहेज में मांग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Vijay MandalEdited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 14 Apr 2025 02:19 PM (IST)
    Hero Image
    सरैयाहाट थाना के सहायक पुलिस पर यौन शौषण का आरोप (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, सरैयाहाट (दुमका)। सरैयाहाट थाना क्षेत्र की एक युवती ने थाना के सहायक पुलिस गौतम कुमार वैद्य पर यौन शौषण करने और दहेज की मांग करते हुए शादी करने से इनकार करने का आरोप लगाया है। युवती ने सहायक पुलिस के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का लालच देकर यौन शोषण

    ृइस मामले में पीड़िता ने बताया कि आरोपित करीब तीन साल से शादी का प्रलोभन देकर यौन शौषण करते आ रहा है, जब पीड़िता ने शादी करने का दबाव दिया तो अब वह शादी करने से इनकार कर रहा है।

    साथ ही यह बताया जा रहा है कि शादी इसी शर्त पर करेंगे। जब पांच लाख नगद, एक भर का सोने का चेन, एक बाइक और पचास हजार का तिलक का सामान दहेज में मिलेगा।

    मांग में भरा सिंदूर

    पाड़िता ने बताया कि आरोपित सहायक पुलिस ने करीब पांच-छह बार तारापीठ ले जाकर कर उसके साथ होटल में यौन शौषण किया। बीते दिसंबर 2024 को आरोपित उसे तारापीठ ले गया और विश्वास दिलाने के लिए मांग में सिंदूर भर दिया।

    खाते में भेजता था पैसे

    उसके बाद से वह पत्नी का दर्जा देते हुए खर्च के लिए ऑनलाइन पैसे भी भेजा करता था, लेकिन अप्रैल महीने में पीड़िता को आरोपित की भाभी से पता चला कि उसकी शादी किसी दूसरे लड़की से तय हो गई है।

    उसके बाद जब इस संबंध में आरोपित से पीड़िता ने पूछा तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि मेरी शादी कहीं और तय हो गई है। मैं अब तुमसे शादी नहीं करूंगा।

    थाने में दर्ज कराई शिकायत 

    इसके बाद पीड़िता ने एसपी से न्याय करने की गुहार लगाई है। रविवार को इस मामले में थाने में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं युवती को मेडिकल जांच एवं 164 बयान के लिए दुमका न्यायालय भेजा जाएगा। आरोपित अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

    ये भी पढ़ें

    हजारीबाग: यज्ञ जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प, पथराव और आगजनी भी हुई; पुलिस ने काबू में किया हालात

    Ranchi News: मोबाइल के लिए हुआ झगड़ा, 2 सगी बहनों ने खाया जहर