Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधे-राधे जपते हुए 108 कदम चली महिला, जब तक पीछे पलटी... तब तक हो चुका था 'खेल'

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 02:41 PM (IST)

    दुमका में एक बार फिर ठगों का गिरोह सक्रिय हो गया है। इस बार स्वयं को मथुरा का पंडित बताकर एक युवक ने महिला से दो लाख के जेवरात और 10 हजार रुपये ठग लिए। महिला को राधे राधे जपते हुए 108 कदम चलने को कहा और मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    राधे-राधे जपते हुए 108 कदम चली महिला, जब तक पीछे पलटी... तब तक हो चुका था 'खेल'

    जागरण संवाददाता, दुमका। दुमका में लगभग दो वर्ष बाद कष्ट हरने के नाम पर महिलाओं से ठगने वाला गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। इस बार स्वयं को मथुरा का पंडित बताकर एक युवक ने सोमवार को सन साइन गली में रहने वाली पार्वती देवी नामक महिला से दो लाख के जेवरात व 10 हजार रुपये ठग लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटनाक्रम पोखरा चौक के पास मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस फुटेज के आधार पर युवक की तलाश कर रही है।

    क्या है पूरा मामला?

    दरअसल, पार्वती देवी सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे पोखरा चौक की ओर गई थी। तभी युवक ने इशारे से महिला को बुलाया और कहा कि वह मथुरा का पंडित है, काम के सिलसिले में दुमका आया है। करीब 10 मिनट तक दोनों में बात हुई।

    इसी बीच पंडित का करीबी व्यक्ति आया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उसने महिला को बताया कि ये बहुत पहुंचे हुए पंडित है। चंद मिनट में सारे कष्ट दूर कर देते हैं। महिला को युवक की बात पर विश्वास हो गया और अपनी पीड़ा पंडित को बताई। सारा कष्ट सुनने के बाद पंडित ने कहा कि उसका सारा कष्ट दूर हो जाएगा।

    खाली प्लास्टिक में डलवा लिए जेवरात और कैश

    इसके लिए अपने जेवरात खाली प्लास्टिक में डालने होंगे। महिला ने चेन समेत करीब दो लाख के पहने हुए जेवरात और 10 हजार रुपये प्लास्टिक की थैली में डाल दिए।

    पंडित ने महिला से कहा कि वह राधे राधे जपते हुए 108 कदम चले। विश्वास दिलाने के लिए अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि फिर कभी जरूरत पड़े तो इस नंबर पर काल कर लेना। जैसे ही महिला ने चलना शुरू किया तो पंडित थैली लेकर भाग गया।

    महिला चक्कर काटने के बाद वापस आई तो...

    इधर, महिला चक्कर काटने के बाद वापसी आई तो युवक वहां से भाग चुका था। इसके बाद महिला ने नगर थाना जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर युवक का पीछा किया। रिया रमन होटल के बाद युवक ने मोबाइल बंद कर लिया, जिस कारण पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकी।

    लगभग दो वर्ष पहले भी इसी तरह से ठगों ने तीन महिलाओं को अपना शिकार बनाया था। एक अधिवक्ता की मां आत्मा परिसर में बने मंदिर में पूजा कर लौट रही थी।

    तभी दो साधुओं ने कष्ट को दूर करने के बहाने करीब तीन लाख के जेवरात ठग लिए थे। साथ ही मार्ग में दो अन्य महिलाओं को भी शिकार बनाया था।

    ये भी पढ़ें- भीमराव आंबेडकर को साक्षी मान मामी की बहन से शादी, दुल्हन बोली- पति को कोई परेशान न करे

    ये भी पढ़ें- बेताबी ऐसी कि शादी की तारीख का भी नहीं हुआ इंतजार, अजीत और अंजली ने भागकर लिए 7 फेरे