Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: कल से बढ़ेंगी 16000 यात्रियों की मुश्किलें, 5 मई तक लंबे रूट की कई ट्रेनें कैंसिल

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 02:45 PM (IST)

    रेलवे ने दक्षिण भारत गोवा और गुजरात जाने वाले यात्रियों के लिए 5 मई तक कई ट्रेनें रद कर दी हैं। गोंदिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रक्सौल-हैदराबाद दरभंगा-चर्लपल्ली मालदा टाउन-सूरत और जसीडीह-वास्को द गामा सहित आठ ट्रेनें रद रहेंगी। हर दिन लंबी प्रतीक्षा सूची के साथ चलने वाली ट्रेनों के रद होने से दो महीने टिकट बुक करा चुके यात्रियों को अब विकल्प ढूंढ़ना हेगा।

    Hero Image
    कल से बढ़ेंगी 16000 यात्रियों की मुश्किलें, पांच मई तक अलग-अलग ट्रेनें रद

    जागरण संवाददाता, धनबाद। दक्षिण भारत के साथ गोवा और गुजरात जानेवाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। रेलवे ने मंगलवार से पांच मई तक अलग-अलग दिनों में विभिन्न ट्रेनों को रद करने की घोषणा की है।

    इनमें रक्सौल-हैदराबाद, दरभंगा-चर्लपल्ली, मालदा टाउन-सूरत और जसीडीह-वास्को द गामा के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। दक्षिण मध्य रेल के गोंदिया स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग के कारण ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी।

    हर दिन लंबी प्रतीक्षा सूची के साथ चलने वाली ट्रेनों के रद होने से दो महीने टिकट बुक करा चुके यात्रियों को अब विकल्प ढूंढ़ना हेगा। इनमें से प्रत्येक ट्रेन में लगभग दो यात्री सफर करते हैं। आठ ट्रेनों के रद होने से लगभग 16 हजार यात्रियों को परेशानी झेलनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें-

    • 17007 चर्लपल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 29 अप्रैल व तीन मई
    • 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस एक मई
    • 17008 दरभंगा-चर्लपल्ली एक्सप्रेस दो व छह मई
    • 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस चार मई
    • 17321 वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस दो मई
    • 17322 जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस पांच मई
    • 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस तीन मई
    • 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस पांच मई

    14 दिनों बाद आज से पटरी पर धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल

    14 दिनों तक रद रहने के बाद रविवार से भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन की सेवा बहाल हो गई। धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन सोमवार से पटरी पर लौट जाएगी।

    रेलवे ने भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल को पहले 13 से 23 अप्रैल तक रद कर दिया था। बाद में 26 अप्रैल तक रद कर दी गई। धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन पहले 14 से 24 अप्रैल तक रद होने के बाद फिर 27 तक रद रही। खुर्दा रोड में विकास कार्याें के कारण दोनों ओर से ट्रेन के पहिए थमे रहे।

    28 घंटे 37 मिनट लेट आई एलटीटी-धनबाद स्पेशल ट्रेन

    धनबाद से लोकमान्य तिलक के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के विलंब से पहुंचने के कारण वापसी में विलंब से चली लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल ट्रेन 28 घंटे 37 मिनट लेट से आई।

    गुरुवार के बदले शुक्रवार की सुबह लोकमान्य तिलक से रवाना हुई तथा शुक्रवार रात 10:30 के बदले रविवार अलसुबह 3:07 पर धनबाद पहुंची।

    ये भी पढ़ें- धनबाद से दिल्ली होकर बठिंडा के लिए चल सकती है नई साप्ताहिक ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

    ये भी पढ़ें- धनबाद से मुंबई के लिए चलेगी एक और ट्रेन, शुरू हो गई बुकिंग; यात्रियों की सबसे बड़ी टेंशन भी खत्म