Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलग-अलग दिनों में बदले मार्ग से चलेंगी दुरंतो और हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, जानिए डेट और रूट

    रेलवे ने अप्रैल और मई में कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। धनबाद (Dhanbad Junction) होकर चलने वाली सियालदह-बीकानेर दुरंतो (Duronto Express) और हावड़ा-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी अलग-अलग तिथियों में मार्ग बदलकर चलेंगी। उत्तर पश्चिमी रेलवे के मोलीसर-चुरु स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कारण यह बदलाव किया गया है। इन तिथियों में ट्रेनों का रूट बदल जाएगा।

    By Tapas Banerjee Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 07 Apr 2025 02:45 PM (IST)
    Hero Image
    अलग-अलग दिनों में बदले मार्ग से चलेंगी दुरंतो और हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। रेलवे ने अप्रैल व मई में एक दर्जन ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद करने की घोषणा की है। इसके साथ ही धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-बीकानेर दुरंतो व हावड़ा-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी अलग-अलग तिथियों में मार्ग बदल कर चलाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर पश्चिमी रेलवे के मोलीसर-चुरु स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कारण मोलिसर, जुहारपुरा, दिपलसर तथा चुरु स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग किया जएगा। इस वजह से 19 अप्रैल से सात जून तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

    इन तिथियों में बदलेगा मार्ग

    • 24 अप्रैल तथा एक, आठ 15 व 22 मई को चलने वाली 12372 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस बीकानेर से चुरु व रेवाड़ी के बदले मेड़ता रोड बाइपास से फुलेरा, रिंगस व रेवाड़ी होकर चलेगी। नौगौर, डेगाना, मकराना, फुलेरा, रिंगस, नीम का थाना व नरनौल में अतिरिक्त ठहराव होगा।
    • 21 व 22 मई को 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस नई दिल्ली से चुरु के बदले रिंगस व फुलेरा होकर बीकानेर तक जाएगी। रिंगस व फुलेरा में अतिरिक्त ठहराव भी होगा।
    • 25 व 26 मई को चलने वाली 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस मेड़ता रोड बाइपास होकर बीकानेर तक जाएगी।
    • 22, 23, 26 व 27 मई को चलने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस बीकानेर से चुरु के बदले मेड़ता रोड बाइपास से फुलेरा व रिंगस होकर चलेगी। फुलेरा व रिंगस में अतिरिक्त ठहराव होगा।
    • 19 व 26 मई को चलने वाली 12371 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस रेवाड़ी व चुरु के बदले रेवाड़ी, रिंगस, फुलेरा व मेड़ता रोड बाइपास होकर बीकानेर जाएगी। नरनौल, नीम का थाना, रिंगस, फुलेरा, मकराना, डेगाना व नागौर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा।

    आज व 10 को झाड़ग्राम मेमू रद, तीन दिन लेट चलेगी पुरुषोत्तम

    सोमवार की सुबह चलने वाली झाड़ग्राम-धनबाद मेमू रद रहेगी। वापसी में दोपहर में धनबाद से झाड़ग्राम जानेवाली ट्रेन भी नहीं चलेगी। इसके बाद 10 अप्रैल को भी दोनों ओर से रद रहेगी। आसनसोल-आद्रा मेमू सात से 13 तक दोनों ओर से तथा टाटा-आसनसोल मेमू 10 को नहीं चलेगी।

    12 अप्रैल को चलने वाली खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस खानूडीह तक चलेगी। वापसी में भी गोमो से खड़गपुर के बदले खानूडीह से खड़गपुर तक जाएगी।

    सात, 10 व 12 अप्रैल को चलने वाली नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आद्रा रेल मंडल में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। आद्रा रेल मंडल के रोलिंग ब्लाक के कारण अलग-अलग दिनों में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

    ये भी पढ़ें- Train Cancelled: 07 से 13 अप्रैल के बीच कई ट्रेनें रद, कुछ का बदला रूट; यहां देखें पूरी लिस्ट

    ये भी पढ़ें- Railway News: फारबिसगंज से अमृतसर के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग