Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: फारबिसगंज से अमृतसर के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

    कटिहार से अमृतसर के लिए नई स्पेशल ट्रेन की घोषणा से यात्रियों में खुशी की लहर है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना में ट्रेन संख्या 05736 कटिहार से 21 मई से 25 जून के बीच प्रत्येक बुधवार को अमृतसर के लिए चलेगी जो वाया फारबिसगंज दरभंगा सीतामढ़ी गोरखपुर बरेली मुरादाबाद अंबाला जालंधर होते हुए अमृतसर जाएगी। स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा से रेल उपभोक्ताओं में हर्ष व्याप्त है।

    By Prashant Prashar Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 05 Apr 2025 04:22 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। गर्मियों के मौसम में यात्रियों की भीड़ के दबाव को देखते हुए उन्हें सुगम परिवहन उपलब्ध कराने की दिशा में कटिहार से पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज के रास्ते अमृतसर के लिए छह ट्रिप वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन की रेलवे द्वारा घोषणा किए जाने से रेल उपभोक्ताओं में हर्ष व्याप्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना में ट्रेन संख्या 05736 कटिहार से 21 मई से 25 जून के बीच प्रत्येक बुधवार को अमृतसर के लिए चलेगी, जो वाया फारबिसगंज, दरभंगा ,सीतामढ़ी, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, अंबाला, जालंधर होते हुए अमृतसर जाएगी।

    वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 05735 अमृतसर से 23 मई से 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को चलकर कटिहार आएगी। अमृतसर के लिए यह ट्रेन कटिहार से रात्रि नौ बजे चलकर अररिया कोर्ट 10:17 बजे तथा फारबिसगंज से 11:20 बजे रात्रि चलेगी, जबकि वापसी में यह ट्रेन अमृतसर से अपराह्न 1:15 बजे कटिहार के लिए रवाना होगी।

    सांसद का जताया आभार

    सांसद के रेल प्रतिनिधि एवं डीआरयूसीसी सदस्य विनोद सरावगी ने इस ट्रेन के परिचालन हेतु सांसद प्रदीप सिंह द्वारा किए गए प्रयास के लिए आभार जताया है।

    वहीं, बछराज राखेचा ने कटिहार में संपन्न रेल परामर्शदात्री समिति की बैठक में इसको चलाए जाने की मांग को उठाया था। इस संदर्भ में उन्होंने एनएफ रेलवे की वर्किंग टाइम टेबल में इस ट्रेन को अधिसूचित किए जाने की बात कही थी।

    ट्रेन में होंगे 15 कोच

    इस ट्रेन के चलने से सामान्य यात्रियों के अलावा पंजाब हरियाणा में काम कर रहे श्रमिकों को आने-जाने में सहुलियत होगी और उन्हें अब कटिहार में ट्रेन बदलने की जद्दोजहद से नहीं गुजरना होगा। आईसीएफ रैक वाली इस ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, स्लीपर क्लास एवं सामान्य श्रेणी के कुल 15 कोच होंगे।

    बिहार डेली पैसेंजर्स संगठन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा, इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी, रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन, स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप कनौजिया, सुभाष अग्रवाल, अवधेश कुमार साह, रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, संरक्षक आजाद शत्रु अग्रवाल आदि ने इस ट्रेन को नियमित करते हुए चलाए जाने की मांग रखी है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Bullet Train: खुशखबरी! पटना के 58 गांवों से 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

    Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों को लेकर रेलवे ने बनाया स्पेशल प्लान, पटना से अपने घर जाने में होगी आसानी