Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों को लेकर रेलवे ने बनाया स्पेशल प्लान, पटना से अपने घर जाने में होगी आसानी
गर्मी की छुट्टी के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने पाटलिपुत्र स्टेशन से झंझारपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ कर दिया है। इस ट्रेन को 31 जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद लोग गर्मी की छुट्टी पर निकल जाएंगे। इसके मद्देनजर ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई जा रही है।
जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पाटलिपुत्र स्टेशन से झंझारपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है। इस ट्रेन को 31 जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद लोग गर्मी की छुट्टी पर निकल जाएंगे। इसके मद्देनजर ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई जा रही है।
उसी के तहत पाटलिपुत्र से झंझारपुर जाने वाली स्पेशल गाड़ी की परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है। इस ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ने से पटना से उत्तरी बिहार जाने वाले लोगों को काफी लाभ होगा।
यह ट्रेन 03.00 बजे झंझारपुर से चलेगी और 11.40 बजे पाटलिपुत्र पहुंचने का समय निर्धारित है। वहीं, वापसी में पाटलिपुत्र से ट्रेन 12.15 बजे चल रही है, जो 22.35 बजे झंझारपुर पहुंच रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या में और वृद्धि की जाएगी।
इस ट्रेन को पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलने के बाद सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, बख्तियारपुर, सिमरी, सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, तुमरिया एवं झंझारपुर में रोकने का निर्णय लिया गया है।
इस ट्रेन के परिचालन से दिल्ली-मुम्बई से पटना आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। देश के विभिन्न शहरों से पटना आने के बाद वे आसानी से अपने गांव जा सकते हैं।
ईद पर्व नजदीक आने पर ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़
वहीं, दूसरी ओर नरकटियागंज जंक्शन से होकर आने जाने वाली अप एवं डाउन रूट की ट्रेनों में इन दिनों यात्रियों की काफी भीड़ बढ़ गई है। भीड़ में आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए रेल पुलिस एवं आरपीएफ ने सतर्कता बढ़ा दी है।
एक ओर होली पर्व मनाकर अब प्रवासी वापस लौटने लगे हैं। जिसके कारण अप रूट की ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ हो रही है। वहीं, दूसरी ओर ईद पर्व मनाने वाले लोग विभिन्न प्रदेशों से घर आना शुरू कर दिए हैं।
जिसके कारण डाउन रूट की ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ में किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो, इसके लिए रेल पुलिस एवं आरपीएफ संयुक्त रूप से ट्रेनों एवं प्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान चला रही है।
सिविल ड्रेस में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती हुई है। बताया जाता है कि सप्तक्रांति सुपरफास्ट, सत्याग्रह, गरीब रथ, चंपारण सत्याग्रह, चंपारण हमसफर, अमरनाथ, मडुआडीह, पोरबंदर, राप्ती गंगा, अवध समेत तमाम ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ है।
यात्री पायदान से लेकर फर्श एवं शौचालय के दरवाजा तक खड़े होकर सफर करने को विवश हैं। वहीं, आरक्षित बोगी भी जनरल बोगी में तब्दील हो गया है।
यह भी पढ़ें-
दरभंगा और रक्सौल वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई एक और एक्सप्रेस ट्रेन; जानिए रूट और टाइमिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।