Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card ekyc: ई-केवाईसी नहीं कराई तो डिलीट होगा राशन कार्ड से नाम, अच्छे से पढ़ लें गाइडलाइंस

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 04:23 PM (IST)

    राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर! खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड को लेकर सख्त कदम उठाया है। सभी राशन कार्डधारकों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो आपका नाम राशन कार्ड से डिलीट हो सकता है। खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से ई-केवाईसी कराना आवश्यक बताया गया है।

    Hero Image
    ई-केवाईसी नहीं कराई तो डिलीट होगा राशन कार्ड से नाम

    जागरण संवाददाता, धनबाद। राशन कार्ड (Ration Card News) को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग सख्त हो गया है। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को घर-घर जाकर राशन कार्डधारियों के प्रत्येक सदस्य का ई-कवाईसी करना है।

    विभाग ने साफ कर दिया है कि जिसका भी ई-केवाईसी पूर्ण नहीं होगा, उसका नाम राशन कार्ड से डिलीट कर दिया जाएगा। इसके अलावा, उन लोगों को भी केवाईसी किया जाना है जो राज्य से बाहर रहते हैं।

    पीला व गुलाबी कार्डधारियों के लिए जरूरी:

    • खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से ई-केवाईसी कराना आवश्यक बताया गया है।
    • विशेष कर पीला व गुलाबी कार्डधारियों के लिए यह अति आवश्यक है।
    • इसको लेकर 20 मार्च तक सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को उन लाभूकों की सूची उपलब्ध करा देना है।
    • इसके बाद 21 से 27 मार्च तक घर-घर जाकर कार्डधारी के प्रत्येक सदस्य का ई-केवाइसी करना है।
    • यदि ई-केवाईसी पूरा नहीं होता है तो कार्डधारी को राशन नहीं मिल पाएगा और संभवत उनका कार्ड रद भी कर दिया जाए।

    राज्य से बाहर रहने वाले भी करा सकते हैं ई-केवाईसी:

    इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला ने बताया कि ऐसे कार्डधारी जो राज्य से बाहर रह रहे हैं वे अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। यह सुविधा पूरे भारत में कहीं भी रहने वाले झारखंड के कार्डधारियों को दी गई है। इसके अलावा मृत परिवारिक सदस्यों का नाम भी इसी अभियान के दौरान हटाया जाएगा।

    उन्होंने यह भी कहा कि यह काम प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व जन वितरण प्रणाली दुकानदार को हर हाल में पूरा करना है।

    अंगूठा नहीं लगेगा तो आंखों का होगा स्कैन:

    शुक्ला ने बताया कि ई-केवाइसी के लिए जनवितरण प्रणाली दुकानदार को पाश मशीन साल लेकर जाना है। जिसका अंगूठा नहीं लगेगा उसका आइरिस स्कैन किया जाएगा। पूरे जिले में 126 आइरिश स्कैन मशीन उपलब्ध करा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-केवाईसी का महत्व

    • खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य किया है।
    • अगर किसी का ई-केवाईसी पूरा नहीं होगा, तो उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।

    पीला व गुलाबी कार्डधारियों के लिए विशेष निर्देश

    • पीला और गुलाबी राशन कार्डधारियों को 20 मार्च तक ई-केवाईसी के लिए सूची उपलब्ध करानी है।
    • 21 से 27 मार्च तक घर-घर जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

    राज्य से बाहर रहने वालों के लिए सुविधा

    • राज्य से बाहर रह रहे राशन कार्डधारी नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
    • मृत परिवारिक सदस्य का नाम भी इस अभियान के दौरान हटाया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Ration Card: लातेहार के राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, DC के नए आदेश के बाद मची खलबली

    ये भी पढ़ें- आपके Ration Card का रंग बताता है जरूरी बातें, जानें अलग-अलग कैटेगरी के फायदे