Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके Ration Card का रंग बताता है जरूरी बातें, जानें अलग-अलग कैटेगरी के फायदे

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 01:52 PM (IST)

    Ration Card Types नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों को कम कीमत या मुफ्त में राशन देने का काम करती है। इस राशन को लेने के लिए व्यक्ति के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है। अक्सर राशन कार्ड चार अलग-अलग रंग के होते हैं। राशन कार्ड के रंग से इससे जुड़ी कई बातें पता चलती है।

    Hero Image
    अलग-अलग रंग के राशन कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने आज आम आदमी के हित के लिए कई सरकारी योजनाएं जारी की है। इस योजना के तहत लोगों को आर्थिक और कई तरह की मदद प्रदान की जाती है।

    ऐसी ही नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत केंद्र सरकार आम आदमी को कम कीमत में या मुफ्त राशन प्रदान करती है। इस फायदे को लेने के लिए व्यक्ति के पास राशन कार्ड होना जरूरी है। सरकार की तरफ से कई तरह के राशन कार्ड दिए जाते हैं। इन राशन कार्ड के अलग-अलग फायदे होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने रंग के होते है राशन कार्ड

    भारत सरकार चार अलग-अलग रंग के राशन कार्ड प्रदान करती है। इस राशन कार्ड को पहचान पत्र की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। राशन का रंग इससे जुड़े फायदों के बारे में भी बताता है।

    गुलाबी या लाल राशन कार्ड (Pink or Red Ration Card)

    गुलाबी या लाल राशन कार्ड ज्यादातर गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों को दिया जाता है। इस राशन कार्ड के तहत व्यक्ति सामान्य मूल्य पर राशन ले सकता है। इसके अलावा इस राशन कार्ड के जरिए सब्सिडी भी मिलती है। इस राशन कार्ड के तहत उज्जवला और आवास योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

    पीला राशन कार्ड (Yellow Ration Card)

    इस राशन कार्ड को गरीबी रेखा से नीचे आने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है। इसके तहत व्यक्ति गेंहू, चावल, दाल, चीनी और मिट्टी तेल सामान्य दर से कम दामों पर ले सकता है। वहीं किसी भी योजना में इस राशन कार्ड को प्राथमिकता दी जाती है।

    सफेद राशन कार्ड (White Ration Card)

    सफेद राशन कार्ड उन्हें दिया जाता है, जो आर्थिक रूप से सक्षम है। ये वे लोग होते है, जो अनाज के लिए सरकारी योजनाओं पर निर्भर नहीं है। इस कार्ड का इस्तेमाल सामान्य तौर पर एड्रेस या पहचान पत्र के लिए किया जाता है। वहीं कार्ड के जरिए कुछ सरकारी स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है।

    नीला या नारंगी राशन कार्ड (Blue or Orange Ration Card)

    ये राशन कार्ड उन लोगों को दिया जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हो। लेकिन ये लोग बीपीएल या गरीबी रेखा की सूची में नहीं आते। इन लोगों को भी सामान्य से कम कीमत में अनाज जैसे गेहूं, चावल, मिट्टी का तेल इत्यादि मिल जाता है। वहीं कुछ राज्यों में इन राशन कार्ड को पानी और बिजली में भी छूट मिलती है।