Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाशिवरात्रि पर महामुश्किल! 25 से 28 फरवरी तक 32 ट्रेनें कैंसिल, लिस्ट में सुपरफास्ट भी शामिल

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    Train Cancelled प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अभी भी पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। ट्रेनें अभी भी फुल चल रही हैं। महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। धनबाद गोमो और बोकारो से होकर चलने वाली 32 नियमित और कुंभ स्पेशल ट्रेनें 25 से 28 फरवरी के बीच रद कर दी गई हैं।

    Hero Image
    25 से 28 फरवरी तक 32 ट्रेनें कैंसिल। (सांकेतिक फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान करने प्रयागराज जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों को महामुश्किल का सामना करना पड़ेगा। यात्रियों की आवाजाही से होने वाली भीड़ के मद्देनजर अमृत स्नान के एक दिन पहले और दो दिन बाद तक 174 ट्रेनों को रद करने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 से 28 फरवरी तक प्रयागराज जाने वाली अलग-अलग रूट की ट्रेनें नहीं चलेंगी। इनमें धनबाद, गोमो व बोकारो होकर चलने वाली 32 नियमित व कुंभ स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

    पुरुषोत्तम, नंदनकानन, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में रद तिथियों में बुकिंग बंद हो गई हैं। अन्य ट्रेनों में रद तिथियों में फिलहाल बुकिंग जारी है। जल्द ही उनमें भी रद तिथियों की टिकटों की बुकिंग बंद कर दी जाएगी।

    रद होने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन

    • 03680 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल 25 फरवरी को रद
    • 03064 टुंडला-हावड़ा स्पेशल 24 फरवरी को रद
    • 03021 हावड़ा-टुंडला स्पेशल 26 फरवरी को रद
    • 03025 हावड़ा-टुंडला स्पेशल 28 फरवरी को रद
    • 08425 भुवनेश्वर-टुंडला स्पेशल 26 फरवरी को रद
    • 08426 टुंडला-भुवनेश्वर स्पेशल 28 फरवरी को रद

    रद होने वाली नियमित ट्रेनें

    • 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक रद
    • 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक रद
    •  22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक रद
    • 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक रद
    •  18310 जम्मूतवी-संबलपुर 24 से 27 फरवरी तक रद
    •  18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक रद
    •  12444 आनंदविहार-हल्दिया एक्सप्रेस 25 फरवरी को रद
    •  12320 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद
    •  12874 आनंदविहार-हटिया स्वर्णजयंती एक्सप्रेस 25 व 26 फरवरी को रद
    •  12816 आनंदविहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस 26 व 27 फरवरी को रद
    •  22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 25 व 27 फरवरी को रद
    •  12176 ग्वलियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 25 से 28 फरवरी तक रद
    •  20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 25 से 28 फरवरी तक रद
    •  12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 25 से 28 फरवरी तक रद
    •  12820 आनंदविहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 25 व 28 फरवरी को रद
    •  12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद
    •  12826 आनंदविहार-रांची संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद
    •  12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद
    •  12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद
    •  22858 आनंदविहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस 25 फरवरी को रद
    •  12941 भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस 25 फरवरी को रद
    •  18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद

    आसनसोल होकर चलने वाली रद ट्रेनें

    • 01904 कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल 26 फरवरी को रद
    • 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25 फरवरी को रद
    • 12236 आनंदविहार-मधुपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद
    • 12362 मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद

    धनबाद मंडल की ये ट्रेनें भी रद

    • 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस 25 फरवरी को रद
    • 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद
    • 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद
    • 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद

    यह भी पढ़ें- 

    नहीं जा पाएंगे महाकुंभ! 3 अप्रैल तक प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों में सीट नहीं, हजारों यात्री परेशान

    Jharkhand News: झारखंड को मिलने वाली है एक और सुपरफास्ट ट्रेन, रेल मंत्री ने कर दिया एलान