Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Deoghar Visit LIVE: देवघर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, थोड़ी ही देर में एम्स व एयरपोर्ट को करेंगे राष्ट्र के नाम

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2022 01:19 PM (IST)

    PM Deoghar Visit देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट पर दोपहर करीब पौने एक बजे वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे। मंच पर पहुंचने के बाद रुद्राक्ष और प्रतीक चिह्न देकर प्रधानमंत्री का स्‍वागत किया गया।

    Hero Image
    PM Deoghar Visit: देवघर के मंच से पीएम 16835 करोड़ की योजनाओं की सौगात झारखंड को देंगे।

    जागरण संवाददाता, देवघर: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट पर दोपहर करीब पौने एक बजे वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे। यहां राज्‍यपाल रमेश बैस, मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन, नागरीय उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अजुर्न मुंडा, केंद्रीय राज्‍य मंत्री अन्‍नपूर्णा देवी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, राज्‍य के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, देवघर विधायक नारायण दास समेत अन्‍य लोग मौजूद हैं। मंच पर पहुंचने के बाद रुद्राक्ष और प्रतीक चिह्न देकर प्रधानमंत्री का स्‍वागत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍वागत भाषण गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दिया। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रपति महात्‍मा गांधी ने 1934 में पिछड़ों को आगे बढ़ाने के जिस अभियान को बीच में छोड़ा था, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उसे आगे बढ़ाया है। झारखंड की पूर्व राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्‍ट्रपति पद का प्रत्‍याशी बनाने पर उन्‍होंने प्रधानमंत्री का आभार जताया। केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि यह केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच है। देवघर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लगभग चार घंटे का निर्धारित है। आज वह एयरपोर्ट और एम्स को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे।

    देवघर के मंच से वह 16 हजार 835 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देवघर, संताल परगना समेत पूरे झारखंड को देंगे। देवघर एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गोड्डा सांसद डा. निशिकांत दुबे भी पीएम के साथ मंच पर होंगे।

    एसपीजी के घेरे में तीनों कार्यक्रम स्‍थल समेत पूरे शहर की सुरक्षा

    प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उनके तीनों कार्यक्रम स्थलों को एसपीजी ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री रोड शो करते हुए बाबा मंदिर तक जाएंगे। करीब 50 हजार कार्यकर्ता व आमजन रास्ते में प्रधानमंत्री का अभिवादन करेंगे। सात किलोमीटर के इस रोड शो में 55 प्वाइंट बनाए गए हैं। वहां सुरक्षा घेरे में जनता स्वागत करने को खड़ी रहेगी। पूरे रास्ते में संताल की संस्कृति प्रस्तुत करने वाले गीत व भजन-कीर्तन होते रहेंगे। बाबा मंदिर में वे करीब 20 मिनट पूजा करेंगे।

    यह भी पढ़ें: देवघर एयरपोर्ट से निकलते ही प्रधानमंत्री करेंगे रोड शो, 55 जगहों पर बनाए गए स्टेज

    यहां से वह देवघर काॅलेज चले जाएंगे। वहां वे भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में झारखंड के भाजपा के सभी सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे। यहां पर लगभग एक घंटे का कार्यक्रम है। उसके बाद प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। देवघर में पीएम 6565 करोड़ की 12 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं राज्‍य के लिए 10,270 करोड़ की 13 योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री देवघर की जिन प्रमुख दो योजनाओं का शुभारंभ करेंगे उनमें एक 250 बेड का एम्स की आइपीडी और दूसरा देश-दुनिया को हवाई सेवा से जोड़ने वाला 401 करोड़ का देवघर एयरपोर्ट है।

    पीएम ने किए एक के बाद एक ट्वीट, लिखा- आज बैद्यनाथ मंदिर में पूजन का सौभाग्‍य प्राप्‍त होगा

    यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक कर कई ट्वीट किए। उन्‍होंने लिखा कि पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ से ठीक पहले पावन नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा। 12 जुलाई को यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा। इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी, साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

    सिंधिया ने भी किया ट्वीट

    इधर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। झारखंड का यह दूसरा हवाई अड्डा है। बाबाधाम केंद्रित क्षेत्रीय पर्यटन और समृद्धि के नए युग की शुरुआत करेगा। बोलबम।

    Koo App

    Deoghar Airport will give severe boost to the local economy through employment generation and growth in regional tourism.

    View attached media content

    - Ministry of Civil Aviation, Government of India (@MoCA_GoI) 12 July 2022

    Koo App

    देवघर एयरपोर्ट के साथ झारखंड में 16000 करोड़ की विकास योजनाओं के शिलान्यास और शुभारंभ के पश्चात देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी आज संध्या ’बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह’ के लिए पटना पधार रहे हैं। बिहार की पावन भूमि पर उनका आगमन सभी बिहारवासियों को हर्षित करने के साथ बिहार की लोकतांत्रिक परंपरा के लिए अत्यंत गौरवान्वित करने वाला पल होगा। सबके दिल में बसने वाले प्रधानमंत्री जी का बिहार की पावन भूमि पर हार्दिक अभिनंदन। Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Bihar

    View attached media content

    - Syed Shahnawaz Hussain (@shahnawazhussain) 12 July 2022