Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Deoghar Visit: देवघर एयरपोर्ट से निकलते ही प्रधानमंत्री करेंगे रोड शो, 55 जगहों पर बनाए गए स्टेज

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2022 09:56 AM (IST)

    PM Deoghar Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कुछ ही घंटों में देवघर आ रहे हैं। यहां 16835 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन वह करेंगे। देवघर की जनता उत्साहित है। स्कूल कालेज संस्थान स्वयं सेवी संस्था सनातन धर्म समर्थक और पूरी जनता हर्षित है।

    Hero Image
    PM Deoghar Visit: रास्ते के दोनों ओर पीएम का कटआउट और भाजपा का झंडा उनका स्वागत करेगा।

    जागरण संवाददाता, देवघर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कुछ ही घंटों में देवघर आ रहे हैं। यहां 16,835 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन वह करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की खबर सुनकर ही देवघर की जनता उत्साहित है। स्कूल, कालेज, संस्थान, स्वयं सेवी संस्था, सनातन धर्म के समर्थक और पूरी जनता हर्षित है। यह सब इसलिए हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देवघर में कई सौगात जनता को देने आ रहे हैं। द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक बाबा बैद्यनाथ के दरबार में आ रहे हैं जिससे विश्व में झारखंड की पहचान है। उस पहचान की चमक विश्व स्तर पर और चमकेगी, यही भरोसा देवघर वासियों को झूमने को मजबूर कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद ज्योंही प्रधानमंत्री बाबा मंदिर के लिए निकलेंगे, रास्ते के दोनों ओर उनका कट आउट और भाजपा का झंडा लहराता हुआ उनका स्वागत करेगा। होर्डिंग लगे हैं, जिस पर मोदी की तस्वीर और बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की तस्वीर है। यहां से लेकर देवघर काॅलेज तक भारतीय जनता पार्टी का झंडा उनका स्वागत करेगा। प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे। यह अब तक के कार्यक्रम में तय है। इसके लिए जगह जगह 55 स्टेज बनाए जा रहे हैं। उस पर कार्यकर्ता और संस्था के प्रतिनिधि रहेंगे। जो अपनी जगह से पीएम का अभिवादन करेंगे। हर प्वाइंट पर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा।

    मंदिर में शंखनाद से होगा स्वागत

    बाबा मंदिर के वीआइपी गेट से जैसे ही प्रधानमंत्री अंदर प्रवेश करेंगे, वैसे ही प्रशासनिक भवन की सीढ़ियों पर पारंपरिक पोशाक में खड़े 21 पुरोहित शंखनाद करेंगे। पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश भारद्वाज ने बताया कि हमलोगों ने प्रस्ताव दिया है कि शंखनाद से स्वागत होगा। पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री को चांदी से गूथे रुद्राक्ष की माला भेंट की जाएगी। अंग वस्त्र और ज्योतिर्लिंग का प्रतीक मोमेंटो दिया जाएगा। मंदिर प्रांगण में चार मंदिर के चबूतरे पर चारों वेद पाठ 11-11 वैदिक करते रहेंगे। एक मंदिर के चबूतरा पर कीर्तन मंडली भजन कीर्तन करती रहेगी।

    देवघरवासियों ने जलाए एक लाख दीपक

    पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देवघरवासियों में भी बेहद खुशी है। सोमवार की शाम टावर चौक से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक एक लाख दीपक जलाए गए। शाम में जब दीप जले तो उनका झिलमिलाता प्रकाश बाबानगरी को अलौकिक आभा से सराबोर कर रहा था। दीया जलाने वालों में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, सांसद डा. निशिकांत दुबे, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश व विधायक नारायण दास समेत आमजन थे।