Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टल गया बड़ा हादसा! गया-कोडरमा रूट पर गरबा एक्सप्रेस का टूटा पेंटो, ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त

    Updated: Mon, 13 May 2024 05:18 PM (IST)

    Gaya-Koderma Route गया-कोडरमा रूट पर पहाड़पुर स्टेशन के पास 12937 गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस ट्रेन का पेंटो टूटने से लगभग पांच घंटे तक परिचालन पूरी तरह ठप रहा। घटना सोमवार सुबह 6 बजे की है। पेंटों टूटने की वजह से जनशताब्दी एक्सप्रेस और गया-आसनसोल पैसेंजर गया स्टेशन पर घंटों खड़ी रही। सुबह में गरबा एक्सप्रेस गया स्टेशन से हावड़ा के लिए खुली थी।

    Hero Image
    टल गया बड़ा हादसा! गया-कोडरमा रूट पर गरबा एक्सप्रेस का टूटा पेंटो, ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, गोमो। Gaya-Koderma Route धनबाद रेल मंडल अंतर्गत पहाड़पुर स्टेशन के पास डाउन लाइन 12937 गांधीधाम हावड़ा गरबा एक्सप्रेस ट्रेन का पेंटो टूटने की वजह से डाउन लाइन पर लगभग पांच घंटे तक परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा। घटना सोमवार सुबह 6 बजे की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से पटना हटिया जनशताब्दी एक्सप्रेस, गया, आसनसोल सवारी गाड़ी गया स्टेशन पर घंटों खड़ी रही। गझंडी तथा गोमो से टावर एंड वैगन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पेंटो तथा ओवरहेड तार को दुरुस्त किया। इसके बाद परिचालन सामान्य हुआ।

    पहाड़पुर स्टेशन पार करते वक्त हुआ हादसा

    बताया जा रहा है कि सुबह में गरबा एक्सप्रेस गया स्टेशन से हावड़ा के लिए खुली थी। जब ट्रेन पहाड़पुर स्टेशन पार कर रही थी उस वक्त अचानक ट्रेन के इंजन में लगा पेंटो टूट गया, जिसके चलते ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त हो गया। चालक और सहायक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को पहाड़पुर रेलवे फाटक के बीचो-बीच रोक दिया।

    इस घटना में लगभग एक किलोमीटर तक ओवरहेड तार टूट चुका था। विभागीय टीम को ओवर हेड तार को दुरुस्त करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    ये भी पढ़ें- 

    'झारखंड में बहुत जल्द होगी शिक्षकों की बहाली...', चुनावी सभा में चंपई सोरेन ने युवाओं से कर दिया वादा

    Hemant Soren के मामले में चौंकाने वाला खुलासा! इरशाद के घर तैयार हुआ था...