Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemant Soren के मामले में चौंकाने वाला खुलासा! इरशाद के घर तैयार हुआ था...

    झारखंड में जमीन घोटाला मामले में ईडी की जांच जारी है। जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे मामले से पर्दा उठता जा रहा है। अब पूर्व सीएम की गिरफ्तारी के मामले में एक और नया खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए ईरशाद के घर पर ही पूर्व सीएम के लिए फर्जी डीड तैयार किया गया था।

    By Jagran News Edited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 13 May 2024 02:07 PM (IST)
    Hero Image
    Hemant Soren के मामले में चौंकाने वाला खुलासा! इरशाद के घर तैयार हुआ था... (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, हजारीबाग। जमीन घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में गिरफ्तार डीड राइटर इरशाद हजारीबाग कचहरी में बकायदा कार्यालय संचालित करता था। इरशाद पर जमीन का फर्जी डीड बनाने का आरोप है। वह हजारीबाग जिले के मंडई कर्बला के समीप का रहने वाला है। उसे शुक्रवार को ईडी ने कोलकाता के अन्य दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, इरशाद के गिरोह में एक दर्जन से अधिक लोग हैं। ये पैसे लेकर खतियान से लेकर डीड तक तैयार करा देते हैं। जिसकी मदद से किसी भी मूल दस्तावेज को धता बताकर हजारीबाग में भी बड़े पैमाने पर सरकारी और रैयती जमीन को अपने नाम करने का धंधा संचालित हो रहा है।

    ईडी की गिरफ्त में आए इरशाद के घर में ही सीएम का भी डीड तैयार किया गया था। यह चर्चा भी कचहरी में शनिवार को पूरे समय होती रही।

    ईडी के रडार पर इरशाद का सहयोगी अलाउद्दीन

    दैनिक जागरण ने कचहरी जाकर उसके आसपास के लोगों से बातचीत कर इरशाद का सच जानने का प्रयास किया। नाम नहीं छापने पर बताया कि पिछले एक दशक से भी अधिक समय से इरशाद सक्रिय है और उसके पास कई ऐसे पुराने पेपर है, जो सादा है और उसका उपयोग फर्जी डीड और केवाला बनाने में किया जाता है।

    यह भी जानकारी मिली कि शहर में राजा के नाम से जितने भी हुकुमनामा बनाकर सरकारी और संस्थाओं की जमीन कब्जे की गई है, उनमें आधे से ज्यादा मामले में इरशाद का हाथ है। ईडी के रडार पर इरशाद का सहयोगी अलाउद्दीन है। इरशाद की गिरफ्तारी के बाद अलाउद्दीन का नाम सामने आया है। ईडी अब अलाउद्दीन की तलाश में है।

    सूत्रों के अनुसार, जाली हुकूमनामा बनाने का काम अलाउद्दीन करता है और शहरी क्षेत्र से सदर प्रखंड क्षेत्र का वह रहने वाला है।

    ये भी पढ़ें- 

    Hemant Soren की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने ED को जारी किया नोटिस

    कबाड़ में बम: तराजू पर तौलते वक्‍त हुआ जोरदार धमाका, तीन बच्चे समेत चार की मौत; चार अन्‍य गंभीर रूप से घायल