कॉलेज छात्रा से छेड़खानी का विरोध करने पर छात्र की हत्या
कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्र की हत्या कर दी गई।
जागरण संवाददाता, झरिया। कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर झरिया में छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, कोयरीबांध निवासी रामचंद्र साव के 17 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार को क्षेत्र के ही रहने वाले कारू नामक दबंग ने शनिवार रात मेन रोड के समीप चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों का कहना है कि मेन रोड सब्जी पट्टी के पास भी लोग सुरक्षित नहीं हैं। छेड़खानी के मामले को लेकर दोनों में पुरानी रंजिश थी। कारू व उसके साथी सौरभ की एक रिश्तेदार कॉलेज छात्रा के साथ छेड़खानी करते थे। इसका सौरभ ने विरोध किया था।
करीब एक वर्ष पहले कारू और उसके साथियों ने उसके साथ घर में घुसकर मारपीट और रिश्तेदार संग अभद्रता भी की थी। मामला पुलिस तक गया था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की तो परिजनों ने कोर्ट में सीपी केस किया था। इधर, कुछ दिनों से फिर कारू व उसके साथी दबंगई करने लगे थी। वे सीपी केस उठाने का दबाव बना रहे थे। इसकी शिकायत सौरभ के घरवालों ने पुलिस से इसी माह 17 जुलाई को की थी। इसी कारण वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है।
सूचनानुसार, शनिवार रात सौरभ अपने घर से कुछ सामान लेने बाहर निकला था। तभी घात लगाए बैठे कारू ने उस पर चाकू से वार किया। चाकू लगने से सौरभ गिरकर छटपटाने लगा। आसपास के लोग दौड़े पर तब तक कारू अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। जख्मी सौरभ को लोगों ने उठाकर झरिया के एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया। चिकित्सक ने उसे धनबाद रेफर कर दिया। लेकिन, धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। सौरभ आरएसपी कॉलेज में इंटर का छात्र था।
पुलिस को झरिया में करनी होगी सख्ती
लोगों का कहना है कि झरिया में शोहदों का आतंक है। कोयरीबांध, लाल बाजार, हेटलीबांध, मेन रोड, लक्ष्मीनिया मोड़, कपड़ा पट्टी क्षेत्र में शोहदे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। उन पर पुलिस का अंकुश नहीं होने से उनका मन बढ़ता जा रहा है। नतीजा सब्जी पट्टी के पास इस प्रकार की वारदात हो गई। इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। स्कूली बसों तक का पीछा करने से शोहदे नहीं हिचकते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।