Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बच्चों को डूबने से बचाया पर अपनी बेटी को नहीं बचा सकी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jul 2017 04:17 PM (IST)

    उसकी दिलेरी की चर्चा हो रही है, भले उसका गम लोगों को नहीं दिख रहा।

    दो बच्चों को डूबने से बचाया पर अपनी बेटी को नहीं बचा सकी

    जासं, बोकारो। बेरमो खटाल स्थित दामोदर नदी में तीन बच्चे शनिवार को स्नान करने के दौरान नदी में डूब गए, जिनमें से दो बच्चों को बेरमो दक्षिणी पंचायत की मुखिया रूपा देवी ने तैरकर तो बचा लिया, लेकिन उनकी आंखों के सामने ही उनकी अपनी बेटी ममता कुमारी (12) नदी में समा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में घंटों मशक्कत के बाद खेतको और जरीडीह बाजार के गोताखोरों ने ममता का शव नदी से बाहर निकाला। ममता जरीडीह बाजार स्थित मध्य विद्यालय की 7 वीं की छात्रा थी।

    बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर बेरमो दक्षिणी की मुखिया रूपा देवी अपनी 12 वर्षीय पुत्री ममता के साथ अपने आवास के पीछे दामोदर नदी के किनारे स्नान करने गई थी। इसी दौरान 8 वर्षीय चंदन कुमार व 10 वर्षीय अंजली कुमारी भी नदी में स्नान करने आ गई। ममता उक्त दोनों बच्चों के साथ नदी में स्नान कर रही थी। अचानक तीनों बच्चे दामोदर नदी में बहने लगे।

    रूपा देवी ने जब बच्चों को डूबते देखा तो वह नदी में कूद कर चंदन व अंजली को किसी तरह नदी से बाहर सुरक्षित बाहर निकाल लाई, लेकिन इस दौरान उनकी नजर अपनी बच्ची पर नहीं पड़ी। जब नदी में ममता का सिर दिखा तो मुखिया ने फिर से नदी में छलांग लगा दी, लेकिन तबतक बच्ची गहरे पानी में समा चुकी थी। ममता को बचाने के प्रयास में मुखिया भी जलधारा में फंस गई, लेकिन आसपास की महिलाओं ने साड़ी फेंक कर उन्हें नदी से बाहर निकाल लिया। ममता का नदी में कोई अतापता नहीं चल पा रहा था।

    मुखिया की दिलेरी की चर्चा सब जगह :
    बेरमो दक्षिणी पंचायत की मुखिया रूपा देवी की दिलेरी की चर्चा बेरमो व आसपास के क्षेत्रों में हो रही है, भले उनका गम लोगों को नहीं दिख रहा। मुखिया ने डूब रहे बच्चों को बचाने में अपनी बच्ची की सुध खो दी। जबतक अपनी डूबती बच्ची को बचाने की सुध आती, तबतक देर हो चुकी थी।

    यह भी पढ़ेंः भाजपा ने फूंका मिशन 2019 का बिगुल, सभी सीटें जीतने का लक्ष्य

    यह भी पढ़ेंः नक्सलियों के खिलाफ और तेज होगा अभियान, बनी रणनीति