Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire Accident in Dhanbad: धनबाद के अस्‍पताल में आग लगने का भयावह मंजर, गर्मी से झुलसकर शरीर से निकली चमड़ी

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 09:34 AM (IST)

    धनबाद के जाने-माने डॉ. सीसी हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल में शुक्रवार की रात लगभग डेढ़ बजे शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। हादसे में एक डॉक्‍टर दंपत्ति सहित चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है।

    Hero Image
    धनबाद के सीसी हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल में लगी भीषण आग

    जागरण संवाददाता,धनबाद। झारखंड में धनबाद के बैंक मोर टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित सीसी हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल में शुक्रवार की रात लगभग डेढ़ बजे शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि इसके धुएं की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई। मृतकों में डा. विकास हाजरा, उनकी पत्नी डा. प्रेमा हाजरा, भगना सोहेल कंगारू, खाना बनाने वाली तारा एवं डा. विकास के दो अतिथि शामिल हैं। घटना के बारे में अस्पताल के गार्ड बंटी व इलेक्ट्रीशियन अनिल ने बताया कि रात के लगभग दो बजे घर के ऊपर से कुक तारा देवी अपनी जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्ला रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग की लपटें थी काफी तेज

    ये लोग बाहर निकले, तो देखा कि कॉरिडोर से पूरा धुआं आ रहा है। ऊपर चढ़कर बंटी और अनिल ने लोगों को बचाने की काफी कोशिशें कींं,लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि इनके लिए ऐसा करना मुमकिन नहीं हो पा रहा था। फिर हेलमेट पहनकर जैसे-तैसे ये लोग अंदर गए, तो देखा कि अपने कमरे के बेड पर डॉक्टर प्रेमा हाजरा बेहोश पड़ी थीं। वहीं विकास हजरा बाथटब में बेहोश थे।

    गर्मी में झुलसने से ऐसी हो गई हालत

    इलेक्ट्रीशियन अनिल ने बताया कि जैसे ही उन्‍होंने प्रेमा हाजरा को पकड़कर नीचे लाने की कोशिश की, तो उनके शरीर की चमड़ी निकलकर उनके हाथों में आ गई। गर्मी के कारण उनका पूरा बदन झुलस गया था। उसके बाद हॉस्पिटल के दूसरे गार्ड व इलेक्ट्रीशियन ने मिलकर सभी को नीचे लाकर पाटलिपुत्र अस्पताल पहुंचाया। इसी दौरान इन लोगों ने बैंक मोड़ थाना व अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी थी। अग्निशमन विभाग भी सूचना के आधे घंटे के अंदर मौके पर पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया। हालांकि, लगभग 3 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

    घटना पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

    धनबाद के हाजरा अस्पताल में हुई अगलगी की घटना पर स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुःख प्रकट किया है। उन्होंने धनबाद के उपायुक्त को ट्वीट कर निर्देश दिया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें घटना की रिपोर्ट दें। साथ ही उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं।

    इस अग्निकांड में मृतक चिकित्सक दंपत्ति सहित अन्य लोगों के प्रति उन्होंने संवेदना प्रकट की है।

    सीएम सोरेन ने भी जताया दुख

    मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए कहा कि धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपती डॉ विकास और डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुल 6 लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है।

    परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- Fire Accident in Dhanbad: धनबाद के अस्पताल में लगी भीषण आग, 6 लोगों की दम घुटने से मौत