रेलवे का दुर्गा पूजा का बम्पर तोहफा: नवरात्रि में विंध्याचल व मैहर में रुकेंगी कई ट्रेनें, पांच मिनट होगा अतिरिक्त ठहराव
Indian Railway News रविवार को कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ रेलवे ने भी यात्रियों को कुछ खास देने का ऐलान कर दिया है। रेलवे ने नवरात्रि में विंध्याचल व मैहर में कई ट्रेनों के रुकने का ऐलान किया है। साथ ही पांच मिनट होगा अतिरिक्त ठहराव भी दिया है। इस लिस्ट में कई ट्रेनें शामिल हैं।
जासं, धनबाद। कलश स्थापना के साथ नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मातारानी के दरबार में जाएंगे। इसे लेकर रेलवे ने विंध्याचल और मैहर में कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव दिया है।
रविवार से प्रभावी हो गया है ठहराव
धनबाद से खुलने वाली और गुजरने वाली ट्रेनों के साथ गोमो होकर चलने वाली पुरुषोत्तम और रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का ठहराव भी दिया गया है।
इससे यात्री विंध्याचल व मैहर स्टेशन पर उतर कर सीधे मां के दरबार तक पहुंच सकेंगे। रेलवे की ओर से बताया गया कि रविवार से ठहराव प्रभावी हो गया है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: रेल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ओवरटाइम के बकाया का रेलवे करेगा भुगतान; जीएम ने बताया डेटलाइन
विंध्याचल में इन ट्रेनों का ठहराव
- 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस
- 12308 जोधुपर - हावड़ा एक्सप्रेस
- 22307 हावड़ा -बीकानेर एक्सप्रेस
- 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस
- 12801 पुरी -नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
- 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
मैहर में इन ट्रेनों का ठहराव
- 11046 धनबाद - कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस
- 11045 कोल्हापुर - धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस
- 18609 रांची - लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
- 18610 लोकमान्य तिलक - रांची एक्सप्रेस
आज लेट आएंगी मुंबई मेल, जोधपुर व सियालदह-अजमेर
रविवार देर रात चलने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 170 मिनट विलंब से रात 1:45 बजे खुली। 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 150 मिनट देर से रात 1:55 बजे रवाना हुई।
12321 हावड़ा-मुंबई मेल 150 मिनट विलंब से रात 2:05 बजे हावड़ा से रवाना हुई। विलंब से चलने वाली तीनों ट्रेनें अलसुबह के बदले अब सोमवार सुबह धनबाद आएगी।
रविवार की रात चलने वाली हावड़ा-मुंबई मेल को रास्ते में भी 150 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। सोमवार को चलने वाली 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस रास्ते में एक घंटे रोक कर चलाई जाएगी।
पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया कि प्रयागराज छिवकी व करछना स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन निर्माण के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।