'मेरी मां का दम घुट रहा है, गया स्टेशन पर उतरवा दीजिए प्लीज', कुंभ जाने के लिए ट्रेन में सवार यात्री ने लगाई गुहार
देश के किसी भी हिस्से से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। कंफर्म टिकट वाले यात्री भी भीड़ की वजह से ट्रेन में प्रवेश नहीं कर पा रहे। वहीं ट्रेन की भीड़ की वजह से कुछ लोगों की तबियत खराब होने की खबर भी सामने आई।

जागरण संवाददाता, धनबाद। मेरा परिवार थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में यात्रा कर रहा है, मेरी मां भी हैं। इतनी भीड़ हो गई है कि उनका दम घुट रहा है। ऐसी स्थिति में यात्रा नहीं कर सकेंगे। भीड़ की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ चुकी है। उन्हें गया स्टेशन पर उतरवा लेने का बंदोबस्त करा दें प्लीज...। यह कहना था प्रभात का।
दूसरी ओर, सोनू और महताब कंफर्म टिकट होने के बाद भी भटक रहे थे। स्लीपर के एस-2 की उनकी सीटें थीं पर ट्रेन के दरवाजे से शौचालय इतनी भीड़ थी कि अंदर कदम रखना मुश्किल था। महिलाएं, बुजुर्ग, युवतियां और छोटे बच्चे बाहर भटक रहे थे।
गोमो जंक्शन पर भारी भीड़
- यह स्थिति रविवार की शाम गोमो जंक्शन की थी, जहां प्रयागराज होकर चलने वाली रांची-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस आकर रुकी थी।
- पहले से खचाखच भर आई ट्रेन पर सवार होने को लेकर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस वजह से टिकट रहने के बाद भी कई यात्री सवार नहीं हो सके।
एसी कोच में जनरल यात्रियों का कब्जा
जनरल और स्लीपर में जगह न मिलने से यात्रियों का हुजूम ट्रेन के एसी कोच में उमड़ पड़ा। जनरल श्रेणी के यात्रियों ने एसी डब्बों में कब्जा कर लिया। अत्यधिक भीड़ होने से एसी कोच के यात्रियों की परेशानी बढ़ गई।
प्रयागराज जाने और वापसी की दूसरी ट्रेनों का भी यही हाल
प्रयागराज जाने और वापसी की दूसरी ट्रेनों का भी यही हाल है। नई दिल्ली से पुरी जा रही पुरुषोत्तम अजमेर-सियालदह और लालकुआ-हावड़ा एक्सप्रेस के एसी कोच में भी जनरल के यात्रियों ने कब्जा कर लिया। इतनी भीड़ हो गई कि सीट के नीचे पांव रखना मुश्किल हो गया।
गोपालगंज: थावे जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़
देश के ज्यादातर राज्यों महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन से महाकुंभ के लिए झूंसी जाने वाली स्पेशल ट्रेन पर चढ़ने के लिए रविवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
प्लेटफार्म नंबर एक से ट्रेन के खुलने की सूचना के बाद प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई। यात्री ट्रेन पर सवार होने के लिए दोपहर से ही स्टेशन पर पहुंच चुके थे, जबकि महाकुंभ स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग चार घंटे विलंब से स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन का थावे जंक्शन से खुलने का समय शाम को सात बजकर चालीस मिनट पर था।
ट्रेन काफी विलंब से चल रही है। जिसके कारण थावे जंक्शन देर से पहुंची। स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रताप एवं रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवान तैनात रहे।
योगेंद्र सिंह, स्टेशन अधीक्षक
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।