हमसफर और धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट, फरवरी और मार्च में इतने दिन रहेंगी रद
ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बीच लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ने वाली है। फरवरी और मार्च के महीने में धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन और हमसफर एक्सप्रेस कई दिन रद रहेगी। इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार फरवरी की अलग-अलग तिथियों में कुल तीन दिन और मार्च में दो दिन दोनों ओर से गरीब रथ स्पेशल ट्रेन रद रहेगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। ट्रेनों में उमड़ रही यात्रियों की भीड़ के बीच रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों के रद होने की तिथियों में विस्तार कर दिया है। पहले धनबाद से जम्मूतवी के बीच चलने वाली गरीब रथ स्पेशल ट्रेन को फरवरी में केवल दो दिन रद करने की घोषणा की गई थी। अब मार्च के महीने के पहले सप्ताह में भी इस ट्रेन को रद करने का फैसला किया गया है।
फरवरी की अलग-अलग तिथियों में कुल तीन दिन तथा मार्च के पहले सप्ताह में दो दिन दोनों ओर से गरीब रथ स्पेशल ट्रेन रद रहेगी।
- सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस फरवरी व मार्च में दो दिन रद रहेगी।
- कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस मार्च के पहले सप्ताह में चार दिनों तक रद रहेगी।
रेलवे की ओर से बताया गया कि जम्मूतवी में यार्ड रिमाडलिंग के लिए चल रहे नान इंटरलाकिंग के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।
इन तिथियों में देर से चलेगी धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल
03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल शनिवार को 140 मिनट विलंब से रवाना होने के कारण देर से जम्मू पहुंचेगी।
15 और 18 फरवरी को भी सुबह 10:10 के बदले 140 मिनट विलंब से दोपहर 12:30 पर रवाना होगी।
03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन रविवार की रात 11:30 के बदले 140 मिनट लेट से देर रात 1:50 पर रवाना हुई।इसके बाद 16 और 19 फरवरी को भी ट्रेन 140 मिनट की देरी से चलेगी।
जम्मूतवी एक्सप्रेस के यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्कल
कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस पर यात्रियों का अत्यधिक दबाव है। फरवरी के ज्यादातर दिनों में ट्रेन के स्लीपर श्रेणी में नो रूम है। रद होने वाली तिथि के पहले के तीन दिन और अगले दो दिनों तक भी नो रूम की स्थिति है।
ऐसे में यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। जिन्होंने पहले से कंफर्म टिकट बुक करा लिया था, उन्हें दोबारा सीट मिलना मुश्किल होगा। आने वाले दिनों में इन ट्रेनों की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें
- 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी व तीन मार्च को रद रहेगी।
- 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी व पांच मार्च को रद रहेगी।
- 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल 11, 22 व 25 फरवरी तथा एक व चार मार्च को रद रहेगी।
- 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल 12, 23 व 26 फरवरी तथा दो व पांच मार्च को रद रहेगी।
- 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक से चार मार्च तक रद रहेगी।
- 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस तीन से छह मार्च तक रद रहेगी।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।