Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi Flight Service: महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, रांची से शुरू हुई सीधी फ्लाइट; देखें पूरा शेड्यूल

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 03:52 PM (IST)

    झारखंड से महाकुंभ जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इंडिगो एयरलाइंस ने महाकुंभ के लिए 180 सीट वाली सीधी फ्लाइट की शुरूआत करने का फैसला किया है। 17 फरवरी से ये सेवा शुरू होगी जो 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। यात्रियों की संख्या के आधार पर इसे बढ़ाने का भी फैसला लिया जा सकता है। हफ्ते में सोमवार बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट संचालित होगी।

    Hero Image
    रांची से प्रयागराज के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट

    जागरण संवाददाता, रांची। प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रांची से प्रयागराज के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होगी। यह सेवा 17 फरवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी।

    इंडिगो एयरलाइंस 180 सीट वाली फ्लाइट की सेवा शुरू कर रही है। सुबह 11.30 बजे प्रयागराज से रांची एयरपोर्ट के लिए विमान लैंड करेगा। इसके आधे घंटे के बाद फ्लाइट दोपहर 12 बजे रांची एयरपोर्ट पर उड़ान भरेगी।

    हफ्ते में तीन मिलेगी सुविधा

    सप्ताह में तीन दिन इसकी सेवा यात्रियों को मिल सकेगी। यह फ्लाइट सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी। फ्लाइट की भी बुकिंग जल्द शुरू होगी। फ्लाइट प्रयागराज-रांची-प्रयागराज होते हुए उड़ान भरेगी।

    फ्लाइट सेवा का हो सकता है विस्तार

    यदि इस अवधि में यात्रियों की संख्या संतोषजनक रही तो इस रूट पर विमान सेवा को स्थायी रूप से जारी रखने पर विचार किया जा सकता है।

    फिलहाल, रांची से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु होते हुए कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रा करनी पड़ती है।

    अभी 250 यात्री ऐसे हैं, जो दूसरे एयरपोर्ट से होते हुए प्रयागराज पहुंचते हैं। इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को काफी हद तक सहूलियत होगी। यात्रियों को इसके लिए मोटी राशि भी चुकानी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोडरमा : महाकुंभ के लिए कोडरमा से प्रतिदिन ट्रेन

    झारखंड में एक ओर जहां आगामी 17 फरवरी से प्रयागराज के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होगी। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के अलग-अलग स्टेशनों ने हर दिन कुंभ के लिए ट्रेनें भी संचालित हो रही हैं। महाकुंभ के लिए कोडरमा से प्रतिदिन ट्रेन, बस एवं छोटे बाहनों से श्रद्धालु कुंभ जा रहे हैं।

    लगभग 25 हजार से अधिक श्रद्धालु भक्त अभी तक कुंभ स्नान कर चुके हैं। कोडरमा ध्वजाधारी धाम के महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज के नेतृत्व में कुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालु के लिए ठहरने ,प्रसाद, एवं भक्ति कार्यक्रम का आयोजन भी प्रतिदिन हो रहा है। इसमें कोडरमा सहित झारखंड के लोग शामिल हो रहे हैं।

    8 फरवरी को ट्रेन संख्या 03695 धनबाद टूंडला एक्सप्रेस का परिचालन हुआ, जिसमें झारखंड के धनबाद से 348, कोडरमा से 136, पारसनाथ से 20 यात्री कुंभ के लिए रवाना हुए।

    मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में 7 स्लीपर कोच लगाए गए हैं जिसमें 504 बर्थ पूरी तरह से तीन स्टेशनों पर ही भर गए।

    वहीं, जनरल बोगी में अलग से यात्री कुंभ के लिए रवाना हुए हैं। वह ट्रेन 9 फरवरी को टूंडला से संध्या 4:20 बजे खुलेगी, जो बिहार के विभिन्न स्टेशनों से रुकते हुए अगले दिन 12 बजे के लगभग धनबाद पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें

    Mahakumbh का महासंयोग, 18 दिनों में बनेगा 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का रिकॉर्ड; हर वर्ग की रही भागीदारी

    MahaKumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर लीकेज होने से लगी आग, कल्पवासी का टेंट जला