MahaKumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर लीकेज होने से लगी आग, कल्पवासी का टेंट जला
Maha kumbh 2025 महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लग गई। सेक्टर 19 के वट माधव मार्ग पर स्थित एक शिविर में सिलेंडर लीकेज के कारण आग लग गई। इस हादसे में एक कल्पवासी का टेंट और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 के वट माधव मार्ग पर स्थित एक शिविर में रविवार सुबह सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई। इससे एक कल्पवासी का टेंट और उसमें रखा सामान जल गया।
बताया गया है कि सेक्टर 19 में ओम प्रकाश पांडे सेवा संस्थान का शिविर है। यहां कर्मा घूरपुर निवासी राजेंद्र जायसवाल टेंट लगाकार कल्पवास कर रहे हैं। बताया गया है कि राजेंद्र कुमार के टेंट में रविवार सुबह चाय बनाते समय अचानक सिलिंडर से गैस लीकेज होने से आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एक टेंट और उसमें रखा सामान जल चुका था।
हालांकि तब तक कल्पवासी राजेंद्र का टेंट व उसके भीतर रखी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा का कहना है कि गैस लीकेज होने के कारण दुर्घटना हुई। कोई जनहानि नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh Fire: महाकुंभ में गीता प्रेस कॉटेज समेत 250 से ज्यादा टेंट खाक, कैसे लगी इतनी भयंकर आग? सामने आई ये बड़ी वजह
इससे पहले भी महाकुंभ में लगी थी आग
बता दें कि इससे पहले 19 जनवरी को भी महाकुंभ में भीषण आग लगी थी। सिलेंडर फटने से भड़की आग की लपटों ने तेज हवा के कारण दूसरे शिविर को भी चपेट में ले लिया था। भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 250 से अधिक टेंट जलकर राख हो गए थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारी की समीक्षा के लिए मेला क्षेत्र में ही थे। वह भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया था
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से हादसे की जानकारी ली थी। आग से करोड़ों रुपये कीमत के सामान के नुकसान का अनुमान होने बताया गया। पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस, अग्निशमन सहित सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में मोरी मार्ग पर गीता प्रेस गोरखपुर और अखिल भारतीय संघ करपात्र धाम वाराणसी का संयुक्त शिविर है।
सिलेंडर फटते ही मची अफरा-तफरी
बता दें कि यहां तमाम श्रद्धालु सरपत की कुटिया बनाकर और टेंट लगाकर रह रहे थे। यह क्षेत्र शास्त्री पुल के नीचे है। 19 जनवरी को शाम करीब चार बजे पवन त्रिपाठी नामक व्यक्ति के टेंट में गैस का रिसाव होने पर आग लग गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।