खुशखबरी! मदार-कोलकाता एक्सप्रेस का बोकारो थर्मल स्टेशन पर ठहराव शुरू, हजारों यात्रियों को मिलेगी सुविधा
बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन पर मदार-कोलकाता एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। गोमिया के पूर्व विधायक और मांडू के विधायक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस सुविधा से बेरमो और गोमिया प्रखंड के हजारों निवासियों को लाभ होगा जो कोलकाता और मदार के बीच यात्रा करते हैं। यह कदम क्षेत्रीय विकास में भी सहायक होगा।

संवाद सूत्र, बेरमो। बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन पर मदार-कोलकाता एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19607/19608) के ठहराव की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई।
इसका औपचारिक शुभारंभ गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो एवं मांडू के विधायक निर्मल महतो ने संयुक्त रूप से किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पूर्व में यह गाड़ी बोकारो थर्मल स्टेशन पर नहीं रुकती थी, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती थी। अब इसके ठहराव से बेरमो एवं गोमिया प्रखंड सहित आसपास के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। यह सुविधा खास तौर पर उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है जो कोलकाता और राजस्थान के मदार के बीच आवागमन करते हैं।
रेलवे के अनुसार, कोलकाता से मदार की ओर जाने वाली इस साप्ताहिक ट्रेन की संख्या 19607 होगी, जो शुक्रवार को शाम 7:02 बजे बोकारो थर्मल स्टेशन पर रुकेगी। वहीं, मदार से कोलकाता लौटने वाली गाड़ी की संख्या 19608 होगी, जो बुधवार की सुबह 7:37 बजे बोकारो थर्मल पहुंचेगी।
मदार-कोलकाता एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर स्थानीय लोग कई वर्षों से मांग कर रहे थे। इस ठहराव से न केवल स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि रोजगार, व्यापार और शिक्षा के लिए अन्य राज्यों में जाने वालों को भी फायदा होगा। यह कदम क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है।
मुखिया चंदन मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव , सचिन महतो, मोतीलाल महतो, श्रवण सिंह, शहजादी बानो, मिश्रीलाल महतो, रीता देवी, सीमा देवी, मंजूर आलम, गुड़िया देवी, कामेश्वर महतो, विश्वनाथ महतो, अनिल बहल, बख्शीश सिंह, मंजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।