Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9-26 अगस्त तक रेलवे का मेगा ब्लॉक, लंबे रूट की 6 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल; यहां देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल में 9 से 26 अगस्त तक मेगा ब्लॉक के कारण 6 ट्रेनें रद रहेंगी। रेल प्रशासन लोटापहाड़-सोनुवा-लोटापहाड़ स्टेशनों के बीच रेल लाइन दुरुस्त करेगा। कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेशन के साथ चलाया जाएगा। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

    Hero Image
    9-26 अगस्त तक रेलवे का मेगा ब्लॉक, लंबे रूट की 6 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। 09 से 26 अगस्त तक लोटापहाड़-सोनुवा-लोटापहाड़ स्टेशनों के बीच रेल प्रशासन साढे पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर अप व डाउन रेल लाइन में ट्रैक रिन्यूअल ट्रेन (टीआरटी) मशीन के द्वारा रेल लाइन दुरूस्त करने का कार्य करेगी। इस कारण रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद करने की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही रेलवे लंबी दूरी की दो एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाएगी और चार एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाएगी।

    इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है। ट्रेनों के रद हाेने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    ये ट्रेनें दन तिथियों में रद रहेगी:

    • 09, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटा - इतवारी - टाटा एक्सप्रेस।
    • 09, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को को ट्रेन नंबर 68043/68044 टाटानगर - राउरकेला - टाटानगर मेमू।
    • 09, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को को ट्रेन नंबर 68025/68026 चक्रधरपुर - राउरकेला - चक्रधरपुर सारंडा मेमू।

    ये ट्रेन डायवर्ट रूट से चलेगी:

    08, 15 और 22 अगस्त को ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट इब -झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक स्टेशन होते हुए पुरी तक चलेगी। उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन 09, 16, 23 अगस्त को झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर और टाटानगर स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    11, 18, और 25 अगस्त को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18477 पुरी- योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड- इब स्टेशन होते हुए ऋषिकेश तक चलेगी। उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन 12, 19, 26 अगस्त को टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुडा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलेगी:

    • 09, 12, 16, 19, 23, और 26 अगस्त को ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में टाटा से कंटाबांजी स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
    • 09, 12, 16, 19, 23, और 26 अगस्त को ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में टाटा से टिटलागढ स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
    • 09, 12, 16, 19, 23, और 26 अगस्त को ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में राउरकेला से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
    • 09, 12, 16, 19, 23, और 26 अगस्त को 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में राउरकेला से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।