Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kharmas Kab Khatam Hoga: खरमास खत्म होते ही गूंजेगी शहनाई, जानिए अप्रैल से दिसंबर तक के शुभ मुहूर्त

    धनबाद में शादी का सीजन शुरू होने वाला है और लोग खरीदारी और तैयारियों में जुट गए हैं। इस बार खास बात यह है कि लोग लेटेस्ट ट्रेंड और आकर्षक चीजों की डिमांड कर रहे हैं। मंदिरों में भी शादियों की बुकिंग हो रही है। कपड़ों की खरीदारी में भी विशेष छूट दी जा रही है। डेकोरेटर्स कैटरर्स और बैंड बाजा वालों को भी खूब काम मिलने की उम्मीद है।

    By Rakesh Kumar Mahato Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 07 Apr 2025 05:52 PM (IST)
    Hero Image
    खरमास खत्म होते ही फिर गूंजेगी शहनाई की आवाज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। खरमास का समापन 13 अप्रैल को होगा और 14 अप्रैल से शादी विवाह की धूम मचेगी, शहनाई की आवाज सड़कों, गलियों में गूंजेगी, बैंड-बाजे बजने लगेंगे। शहनाई की गूंज में फूल बरसेंगे, बधाई दी जाएगी। जी हां, लगन के मौसम में इस बार और अधिक धूम मचाने वाली है। वर-वधू पक्ष विवाह की शुभ महूर्त तय होते ही खरीदारी करने लग चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खर्च करने में भी पीछे नहीं हो रहे हैं। मनचाहे और आकर्षक बनाने के लिए लेटेस्ट की डिमांड कर रहे हैं। अधिक रकम देने में भी हिचकिचा नहीं रहे हैं। दूर रह रहे मित्रों, सगे संबंधियों को अभी से ही सूचना दे रहें हैं। वहीं, लोगों को जहां खरमास के बाद विवाह के शुभ मुहूर्त का इंतजार था, जो अब कुछ दिन शेष रह गए हैं, उसका असर दिखने लगा है।

    शहनाई की मधुर लहरियों से होटल, बैंक्वेट हॉल, धर्मशाला, मैरिज लॉन धड़ाधड़ बुक हो रहे हैं, कुछ बुकिंग भी हो चुकी है। डेकोरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारी कहते हैं कि पिछले साल की तुलना में इस साल और रौनक दिखेगी। लग्न की शुरुआती दौर से ही खचाखच बुकिंग है।

    मंदिरों में भी वर-वधु लेंगे शादी के फेरे:

    धनबाद के कई मंदिरों में भी लोग अपने बच्चों का विवाह करना पसंद करते हैं। उनका मानना है कि फिजूलखर्ची छोड़ प्रभु के सामने जोड़ियां बनेगी। शांति पूर्ण तरीके से विवाह संपन्न होगा। भुईफोड़ मंदिर के पुजारी अक्षय आचार्य कहते हैं कि लगन के अलावा सामान्य दिनों में भी मंदिर में शादी करने को सनातन धर्मावलंबी आते हैं।

    कपड़ों की खरीदारी में विशेष छूट:

    शादी समारोह में शामिल होने के लिए हर कोई आकर्षक कपड़े पहनने की चाह रखता है। सो बाजार में भी मनचाहे कपड़ों की खरीद के लिए भीड़ हो रही है। कपड़ों की खरीदारी में लेटेस्ट डिजाइन की मांग हो रही है। कपड़ा कारोबारी प्रदीप अग्रवाल कहते हैं कि हमारे पास अच्छी रेंज है, वैरायटी भी। छूट भी दे रहे हैं।

    धड़ाधड़ हो रही बुकिंग:

    जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि इस बार लगन में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। डेकोरेटर्स के अलावा कैटरिंग व्यवसाय, मैरिज हाल, पंडाल, टेंट से जुड़े लोगों को शानदार काम मिलने की उम्मीद है। जून तक लगन का मुहूर्त है। बैंड बाजा वालों की भी बुकिंग हो रही है। वाहनों की बुकिंग में भी तेजी आई है। स्कॉर्पियो व बोलेरो की मांग हो रही है।

    रांगाटांड़ के नवल ट्रैवल्स के मुरारी यादव कहते हैं कि ईंधन के दाम बढ़ने से वाहन का किराया दस प्रतिशत बढ़ाया है। लग्जरी बस की भी डिमांड हो रही है।

    वॉट्सऐप पर भेज रहे निमंत्रण:

    आकर्षक विवाह निमंत्रण तो अभी भी छप रहे हैं पर इनकी संख्या में पूर्व की तुलना में कमी आई है। अनेक लोग दोस्तों व मेहमानों को वॉट्सऐप पर ही निमंत्रण भेज देते हैं।

    सरायढेला के विनोद सिंह कहते हैं कि इसके बावजूद प्रिंटेड कार्ड का चलन खत्म नहीं हुआ है। यह तो हमेशा के लिए यादगार होता है। और तो और अब तो वर वधू की तस्वीर भी कार्ड पर छापने की डिमांड होती है।

    ये हैं इस वर्ष के शुभ मुहूर्त

    • अप्रैल: 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30
    • मई: 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28
    • जून: 2, 4, 5, 7, 8
    • नवंबर: 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30
    • दिसंबर:  4, 5, 6

    ये भी पढ़ें- Lucky Mulank In 2025: इस मूलांक के जातकों पर पूरे साल बरसेगी हनुमान जी की कृपा, पैसों की तंगी होगी दूर

    ये भी पढ़ें- Chaitra Purnima 2025: इस चालीसा के बिना अधूरी है चैत्र पूर्णिमा की पूजा, खुशियों से भर जाएगा जीवन