Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: जमीन विवाद में तेजाब से हमला, आठ लोग गंभीर रूप से घायल; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 12:57 PM (IST)

    हरिहरपुर थाना अंतर्गत चमड़ा गोदाम में जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी रड के प्रहार के साथ साथ ईट और तेजाब फेंका गया। इस घटना में दोनों पक्ष के महिला पुरुष तथा बच्चे समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे पक्ष के जख्मी थाने नहीं आकर इलाज कराने धनबाद चले गए।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, गोमो (धनबाद)। हरिहरपुर थाना अंतर्गत चमड़ा गोदाम में जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी, रड के प्रहार के साथ साथ ईंट और तेजाब फेंका गया। इस घटना में दोनों पक्ष के महिला, पुरुष तथा बच्चे समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को एक पक्ष के घायल पुरानी बाजार निवासी लव कुमार स्वर्णकार एवं उनके भाई गोपाल सोनी, रीता गुप्ता, 12 वर्षीय नंदनी कुमारी हरिहरपुर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की। दूसरे पक्ष के जख्मी थाने नहीं आकर इलाज कराने धनबाद चले गए।

    जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई

    घायल लव कुमार ने थाना में चैता पंचायत के खेराबेड़ा गांव निवासी बिनोद महतो सहित अन्य के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश तथा जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

    थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    Patna News: कहीं कस्टम अधिकारी तो किसी से पुलिसकर्मी बनकर की ठगी, 9 लोगों के खाते से उड़ाये लगभग 5 लाख रुपये

    हैवानियत की सारी हदें पार, 55 साल के पड़ोसी ने मंदबुद्धि युवती के साथ कई महीनों तक किया दुष्कर्म; ऐसे खुला मामला

    comedy show banner
    comedy show banner