Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के बीच IMA की अपील, धनबाद में आपात स्थिति के लिए तैयार रहें डॉक्टर

    Updated: Sat, 10 May 2025 05:03 PM (IST)

    भारत-पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) झारखंड चैप्टर ने सभी चिकित्सकों को अलर्ट रहने की अपील की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। भारत-पाकिस्तान युद्ध को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झारखंड चैप्टर में सभी चिकित्सकों को अलर्ट रहने की अपील की है।

    प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह ने सभी को अपील करते हुए चिकित्सकीय सेवा के लिए तत्पर रहने को कहा है। वहीं, धनबाद जिला अध्यक्ष डॉ. बी एन गुप्ता ने बताया कि संगठन से जुड़े सभी सदस्यों को अपील जारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें गैर जरूरी सामाजिक गतिविधियों से दूर रहने, बेवजह की गतिविधियों में शामिल नहीं होने की अपील की गई है।

    इसके साथ ही कहा गया है कि सभी सदस्यों को सीपीआर के बारे में तैयार रहना है। जरूरत पड़ने पर कहीं पर भी यह सेवा देकर आम नागरिकों की मदद की जा सकती है।

    सरकारी निर्देशों का करें पालन

    इसके साथ ही आश्रय जागरूकता को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के बाद कैसे जगह पर जाकर छिपना है, इसके बारे में लोगों को बताया जाएगा।

    इसके साथ ही सरकारी दिशा-निर्देश का लगातार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के लोग पालन करेंगे। डॉ. गुप्ता ने बताया कि किसी भी प्रकार की चिकित्सा की सेवा के लिए आम लोग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से संपर्क कर सकते हैं।

    जिला और राज्य भर में इसे लेकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। सचिव डॉक्टर राकेश इंदर, कोषाध्यक्ष डॉक्टर प्रणय कुमार ने भी लोगों से अपील की है।

    यह भी पढ़ें-

    India Pakistan Tension: झारखंड में सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

    'आदिवासी नायकों के सम्मान से खिलवाड़ कर रहा JMM', अजय साह ने हेमंत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप