Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा-जोधपुर स्पेशल का बदला रूट, स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई; अयोध्या कैंट होकर चलने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

    Dhanbad Station झारखंड के धनबाद से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों का रूट में बदलाव हुआ है। 19 से 29 नवंबर तक की रूट बदला गया है। दूसरी ओर छठ के वापसी की भीड़ को ध्यान में रख कर हावड़ा से जोधपुर के लिए 21 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी। 03007 हावड़ा जोधपुर स्पेशल ट्रेन हावड़ा से रात 1140 खुलेगी। कई ट्रेनें वाराणसी प्रतापगढ़ और लखनऊ होकर चलेंगी।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 19 Nov 2023 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    हावड़ा-जोधपुर स्पेशल का बदला रूट, स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई; अयोध्या कैंट होकर चलने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनें 19 से 29 नवंबर तक बदले मार्ग से चलेंगी। इनमें धनबाद से खुलने वाली गंगा-सतलज और यहां से गुजरने वाली दून एक्सप्रेस शामिल हैं।

    साथ ही गोमो होकर चलने वाली टाटा-अमृतसर जालियां वाला बाग एक्सप्रेस भी नवंबर के अलग-अलग दिनों में बदले मार्ग से चलेगी। उत्तर रेलवे के सालारपुर में यार्ड रिमाडलिंग के कारण अयोध्या कैंट होकर चलने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा से जोधपुर के लिए स्पेशल ट्रेन

    दूसरी ओर, छठ के वापसी की भीड़ को ध्यान में रख कर हावड़ा से जोधपुर के लिए 21 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी। 03007 हावड़ा जोधपुर स्पेशल ट्रेन हावड़ा से रात 11:40 खुलेगी।

    बर्धमान, आसनसोल होकर अलसुबह 3:35 पर धनबाद पहुंचेगी। यहां से कोडरमा, गया,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, आगरा फ़ोर्ट, बांदीकुई व जयपुर होकर 23 नवंबर की सुबह 5:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

    वाराणसी, प्रतापगढ़ और लखनऊ होकर चलेंगी यह ट्रेनें

    • 13307 धनबाद फिरोजपुर कैंट गंग-सतलज एक्सप्रेस 19 से 29 नवंबर तक
    • 13308 फिरोजपुर कैंट धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस
    • 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 19 से 29 नवंबर तक
    • 13010 योग नगरी ऋषिकेश -हावड़ा दून एक्सप्रेस 19 से 29 नवंबर तक
    • 18103 टाटा -अमृतसर जालियां वाला बाग एक्सप्रेस 20, 22, 27 व 29 नवंबर को जफराबाद, सुल्तानपुर व लखनऊ होकर चलेगी

    ये भी पढे़ं -

    छठी मैया की महिमा अपरंपार, अर्घ्य के लिए गंगा में नाव से बना दिया पुल; ग्रामीणों का साहस और उत्साह देखकर सभी दंग

    No Entry! आज से धनबाद की कुछ सड़कों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, सिटी सेंटर से बरवाअड़ा रोड तक वनवे ट्रैफिक