Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Entry! आज से धनबाद की कुछ सड़कों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, सिटी सेंटर से बरवाअड़ा रोड तक वनवे ट्रैफिक

    छठ पूजा को लेकर सिर्फ बिहार ही नहीं झारखंड में भी तैयारियां चल रही हैं। ट्रैफिक पुलिस ने शहर में पुख्ता इंतजाम किया है जिससे व्रतियों को घाट तक जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। ट्रैफिक यह व्यवस्था 19 नंवबर को दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक तथा 20 नवंबर को रात्रि दो बजे से दिन में नौ बजे तक लागू रहेगी।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 19 Nov 2023 02:46 PM (IST)
    Hero Image
    No Entry! आज से धनबाद की कुछ सड़कों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, सिटी सेंटर से बरवाअड़ा रोड तक वनवे ट्रैफिक

    जागरण संवाददाता, धनबाद। छठ में शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहें, किसी छठ व्रतियों को घाट तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में पुख्ता इंतजाम किया है।

    कुछ छठ घाटों पर वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। वहीं कुछ घाटों की सड़कों को वनवे ट्रैफिक किया गया है। ट्रैफिक यह व्यवस्था 19 नंवबर को दोपहर एक बजे रात नौ बजे तक तथा 20 नवंबर को रात्रि दो बजे से दिन में नौ बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपरोक्त निर्धारित समय पर बस स्टैंड से परिचालित होनेवाली यात्री बस दोनों दिन मेमको मोड़ से खुलेगी और मेमको मोड़ तक ही आएगी।ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार शुक्रवार को इस संबंध में वाहनों के रूट चार्ज जारी कर दिए हैं।

    इन सड़कों पर दोपहर बाद वाहनों के परिचालन पर लगी रोक

    • बैंकमोड़ की ओर से आनेवाले वाहन पूजा टाकिज से घूम जाएगी। डीआरएम चौक होते हुए रणधीर वर्मा चौक की ओर जाएगी।
    • मेमको मोड़ से आनेवाली वाहन सिटी सेंटर लुबी सकुर्लर रोड रणधीर वर्मा चौक
    • होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करेगी।
    • पूजा टाकिज से सिटी सेंटर तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
    • सिटी सेंटर से मेमको मोड़ तक सड़क वनवे रहेगा। जो वाहन चालक सिटी सेंटर से बरवाअड्डा की ओर जाना चाहेंगे। वह वाहन रानीबांध से पूर्व पेट्रोल पंप की कट से सड़क की दूसरे हिस्से निकलना होगा।

    ये भी पढ़ें -

    मोबाइल के लिए चार महीने पहले घर आई पत्नी को दी मौत, पति समेत ससुरालवाले फरार; मृतका के शरीर पर मिले इस तरह के निशान

    'यहां अर्घ्य देना मना है', घाटों पर क्यों लगाए गए ऐसे बोर्ड; कई पर गोताखोर किए गए तैनात