Move to Jagran APP

आरा नहीं, अब दुमका जाएगी गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, पहले भागलपुर तक चलाने की थी तैयारी; इसके चलने से तीन ट्रेनों का बदलेगा समय

आरा नहीं अब दुमका जाएगी धनबाद पटना गंगा-दामोदर एक्सप्रेस। ट्रेन के आरा तक विस्‍तार पर ब्रेक लगाने के साथ इसे पटना से दुमका के बीच चलाने की मंजूरी मिल गई है। पूर्व रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे को पत्र भेजकर दुमका तक विस्तार की स्वीकृति दे दी। नई ट्रेन के लिए अलग से रैक के इस्तेमाल के बदले गंगा-दामोदर के एलएचबी रैक से ही इसे चलाया जाएगा।

By Tapas Banerjee Edited By: Arijita Sen Published: Wed, 03 Jan 2024 11:23 AM (IST)Updated: Wed, 03 Jan 2024 11:23 AM (IST)
आरा नहीं, अब दुमका जाएगी गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, पहले भागलपुर तक चलाने की थी तैयारी; इसके चलने से तीन ट्रेनों का बदलेगा समय
आरा नहीं, अब दुमका जाएगी गंगा-दामोदर एक्सप्रेस।

तापस बनर्जी, धनबाद।  धनबाद से पटना जाने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के आरा तक विस्तार पर ब्रेक लग गया है। पटना से दुमका के बीच नई ट्रेन को स्वीकृति मिली है। नई ट्रेन के लिए अलग से रैक के इस्तेमाल के बदले गंगा-दामोदर के एलएचबी रैक से ही इसे चलाया जाएगा।

loksabha election banner

इन रास्‍तों से होकर दुमका पहुंचेगी ट्रेन

पटना से दुमका तक टाइम टेबल तैयार होने के साथ इसके विस्तार को पूर्व रेलवे ने ग्रीन सिग्नल भी दे दिया है। पटना से दुमका के बीच चलने वाली ट्रेन किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बरहेट होकर दुमका तक जाएगी। हालांकि, धनबाद से पटना के बीच इसके टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं होगा।

दोनों ओर से यह ट्रेन पहले की तरह ही चलेगी। धनबाद-पटना गंगा-दामोदर और पटना-दुमका वाया भागलपुर नई ट्रेन अलग-अलग नंबर के साथ चलेगी। धनबाद से गंगा-दामोदर सुबह पटना पहुंचने के बाद 17 घंटे 15 मिनट वहीं खड़ी रहती है। इस अवधि में वह पटना से दुमका तक फेरा लगाएगी। 

पहले भागलपुर तक विस्तार की थी तैयारी

गंगा-दामोदर एक्सप्रेस की पहले भागलपुर तक विस्तार की तैयारी थी। पिछले वर्ष सावन के दौरान पटना से भागलपुर तक स्पेशल ट्रेन बनकर चली भी थी। पूर्व रेलवे ने भागलपुर में ट्रेन को लंबे समय तक खड़ी करने की तकनीकी दिक्कत का हवाला देकर प्रस्ताव खारिज कर दिया था।

इसी बीच पूर्व रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे को पत्र भेजकर दुमका तक विस्तार की स्वीकृति दे दी। इसके चलने से तीन ट्रेनों का समय आंशिक रूप से बदलेगा। 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी किउल स्टेशन पर 10 मिनट पहले पहुंचेगी। 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी 10 मिनट विलंब से पहुंचेगी। 03488 किउल-जमालपुर डेमू पैसेंजर पांच मिनट विलंब से खुलेगी।

ऐसे होगा पटना से दुमका के बीच टाइम टेबल

धनबाद-पटना गंगा-दामोदर एक्सप्रेस धनबाद से रात 11:20 पर खुलकर सुबह 5:15 बजे पटना पहुंचती है। दुमका को ट्रेन पटना से सुबह 6:40 बजे खुलेगी। 11:05 बजे भागलपुर व 1:30 बजे दुमका पहुंचेगी।

 दुमका से यह ट्रेन दोपहर 2:05 बजे खुलकर शाम 4:32 बजे भागलपुर आएगी और रात 9:45 बजे पटना पहुंच जाएगी। पटना से वर्तमान समय पर ही रात 11:30 बजे खुलकर सुबह 5:20 बजे धनबाद आ जाएगी।

यह भी पढ़ें: Hit and Run New Law: आज भी जारी वाहन चालकों का हड़ताल, कहा- 'काला कानून' को वापस लेने तक आंदोलन रहेगा जारी

यह भी पढ़ें: पौड़ेयाहाट में 19 सड़कों का होगा कायाकल्‍प, लगभग 24 करोड़ रु. होंगे खर्च; सीएम सोरेन ने दे दी है मंजूरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.