Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौड़ेयाहाट में 19 सड़कों का होगा कायाकल्‍प, लगभग 24 करोड़ रु. होंगे खर्च; सीएम सोरेन ने दे दी है मंजूरी

    मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत पौड़ेयाहाट में 19 सड़कों का कायाकल्‍प होगा जिसमें लगभग 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विधायक प्रदीप यादव ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 19 जर्जर सड़कों के सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति सरकार ने प्रदान कर दी है। इस बारे में ग्रामीण लगातार उनसे शिकायत कर रहे थे और आखिरकार उनकी सुन ली गई।

    By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 03 Jan 2024 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    पौड़ेयाहाट में 19 सड़कों का होगा कायाकल्‍प

    संवाद सहयोगी, सरैयाहाट (दुमका)। कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 19 जर्जर सड़कों के सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति सरकार ने प्रदान कर दी है। सभी सड़कें ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से बनाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 सड़कों के सुदृढ़ीकरण में करीब 24 करोड़ होंगे खर्च

    प्रदीप ने कहा कि इन सड़कों के जर्जर होने की शिकायत लगातार क्षेत्र के ग्रामीण उनसे कर रहे थे। सड़कें जर्जर होने की वजह से इस पर चलना दूभर था।

    कहा कि ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने इसकी सूची सरकार को सौंपी थी जिस पर सरकार ने सहमति प्रदान करते हुए इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति दी है। कहा कि तकरीबन 48 किलोमीटर लंबाई की 19 सड़कों के सुदृढ़ीकरण में करीब 24 करोड़ रुपये खर्च होगा।

    कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव।

    इन सड़कों का किया जाएगा कायाकल्‍प

    • माथाकेशो मोड़ से माथाकेशो तक 1.900 किमी, राशि 89.519 लाख रुपये।
    • जमुआ मोड़ से जमुआ गांव तक 1.400 किमी, राशि 120.921लाख रुपये।
    • मुड़ीयार मोड़ से चोराजोर तक 1.885 किमी, राशि 26.635 लाख रुपये।
    • सरैयाहाट से पांडेकेशो तक 2.000 किमी, राशि 87.478 लाख रुपये।
    • जयनगरा पीडब्ल्यूडी सड़क से भांगाबांध भाया हजरन 5.100 किमी, राशि 200.768 लाख रुपये।
    • बारीडीह मोड़ से हथगढ़ तक 2.800 किमी, राशि 194.750 लाख रुपये।
    • चुनाकोठी से बरदेही तक 3.600 किमी, राशि 183.192 लाख रुपये।
    • बनहेती से महेशमारा तक 3.659 किमी, राशि 174.786 लाख रुपये।
    • झिलवा भेलबड़ी से बुढ़ी झिलवा तक 2.234 किमी, राशि 105.032 लाख रुपये।
    • मंडलडीह से तेतरिया तक 1.119 किमी, राशि 52.843 लाख रुपये।
    • मंडलडीह से बंगालीडीह तक 2.200 किमी, राशि 100.814 लाख रुपये।
    • कोठिया चंदुबथान सड़क से बरमनिया तक 1.023 किमी, राशि 55.564 लाख रुपये।
    • चोराजोर सड़क से खरना तक 3.059 किमी, राशि 185.098 लाख रुपये।
    • तितमोह से संग्रामपुर टोंगी तक 1.412 किमी, राशि 67.187 लाख रुपये।
    • कदिया से गोविंदपुर तक 3.364 किमी, राशि 158.789 लाख रुपये।
    • चंदुबथान से छतना तक 1.734 किमी, राशि 94.167 लाख रुपये।
    • जमुनिया मोड से सलैया तक 1.437 किमी, राशि 79.754 लाख रुपये।
    • भतुड़िया से बढ़ैत तक 4.959 किमी, राशि 283.656 लाख रुपये।
    • हरिपुर से कमारचक तक 3.045 किमी, राशि 142.470 लाख रुपये।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों के घर पर ईडी की छापामारी

    यह भी पढ़ें: माता-पिता से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पैर छूकर लिया आशीर्वाद; अगले कदम पर टिकी सबकी निगाहें