Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण; गया जेल

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 09:41 PM (IST)

    धनबाद में एक युवती के साथ तीन साल तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए आरोपी से उसकी जान-पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, अलकडीहा। जयरामपुर की रहने वाली एक युवती के साथ पिछले तीन वर्षों से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है।

    शनिवार को अलकडीहा ओपी प्रभारी ए रौशन ने कतरास गोविंदपुर निवासी आरोपी मुकेश कुमार भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    पीड़ित युवती ने पुलिस को दिए अपने शिकायत में कहा है कि तीन वर्ष पूर्व कतरास स्थित गोविंदपुर निवासी मुकेश कुमार भुइयां के साथ सोशल मीडिया के जरिए जान पहचान हुई थी।

    कई जगह एक दूसरे के साथ गए घूमने

    • दोनों के बीच प्रेम प्रसंग स्थापित होने के बाद कई बार दोनों एक दूसरे के साथ कई जगहों पर घूमने भी गए। घूमने फिरने के दौरान मुकेश ने युवती के साथ शादी करने की बात कहकर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया।
    • शादी की बात करने पर अब वह इनकार कर दिया। मुकेश द्वारा युवती से शादी से इनकार करने के बाद युवती ने शुक्रवार को धनबाद एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।
    • एसएसपी ने अलकडीहा ओपी प्रभारी ए रौशन को मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रभारी रौशन ने युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल कतरास गोविंदपुर में शुक्रवार की रात छापामारी कर मुकेश को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।

    छेड़खानी को लेकर डिग्री कॉलेज में छात्राओं के दो गुटों में हुई मारपीट

    इसके अलावा, छेड़खानी के एक अन्य मामले की बात करें तो अलकडीहा के जामाडोबा डिग्री कॉलेज में शनिवार को छात्रा के साथ छेड़खानी करने के मामले को लेकर छात्रों के दो गुटों ने जमकर हंगामा किया। काफी देर तक बवाल चला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंगामा के दौरान छात्रों के बीच हल्की मारपीट की घटना भी हुई। घटना की सूचना पाकर जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा दल बल के साथ कालेज पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया।

    इस दौरान पुलिस ने मो. इबरार व मुकेश नामक दो युवकों को पकड़ कर अपने साथ थाना ले आए। हालांकि दोनों युवकों को दो घंटा बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

    बताते हैं कि शुक्रवार को डिग्री कालेज में एक युवती के साथ दो युवकों ने अश्लील फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ किया था।

    युवती ने दोनों युवकों की शिकायत कॉलेज के अन्य छात्रों से की थी। जिसके बाद दोनों छात्रों के गुट के बीच मारपीट हो गई थी। मामले को लेकर किसी ने भी पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की है।

    यह भी पढ़ें-

    डीएसपी पर हमले का आरोपी कारू यादव का बचना मुश्किल, प्रशासन ने सारे रास्ते किए बंद

    तीन लाख से ज्यादा कोयला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, PF पर मिलता रहेगा 7.6 प्रतिशत ब्याज