कोयले के अवैध साम्राज्य से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले कारू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी पर हुए हमले के बाद जिला प्रशासन के तेवर सख्त हैं। जिला प्रशासन के साथ ही अब बीसीसीएल प्रबंधन ने इस मामले के मुख्य आरोपी कारू यादव के आर्थिक स्रोतों को बंद करने की दिशा में पहल शुरू कर दी है।
संवाद सूत्र, बरोरा(धनबाद): खरखरी में हिलटाप आउटसोर्सिंग कंपनी पर वर्चस्व के लिए फायरिंग, बवाल व बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह पर हमले का मास्टरमाइंड कारू यादव बिहार के जमुई में पकड़ा गया है।
उसके चचेरे भाई रोशन यादव, खास बजरंगी समेत आधा दर्जन आरोपितों को भी एसआइटी ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर दबोचा है। आठ दिनों से धनबाद पुलिस इस मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत लगाए है।
डीएसपी पर हमले के बाद पुलिस ने कारू की पूरी सल्तनत को ध्वस्त करने को ठानी
डीएसपी पर हमले के बाद कारू यादव की पूरी सल्तनत को पुलिस ने ध्वस्त करने की ठान ली है। इस कांड में महिला समेत डेढ़ दर्जन से अधिक आरोपितों को अब तक पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। इस कांड में विभिन्न थानों में नौ अलग-अलग केस किए गए हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कारू यादव की गिरफ्तारी जमुई से हुई है। धनबाद के एक एसडीपीओ व एक डीएसपी आरोपित कारू की तलाश में एक सप्ताह से बिहार की खाक छान रहे थे। मेहनत रंग लाई और कारू हत्थे चढ़ गया। फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के मामले में गोपनीयता बरत रही है।
कारू और रोशन की गिरफ्तारी से पुलिस की बैचेनी कम हुई है। कारू का खास बजरंगी भी पुलिस के हाथ लगा है। संभावना है कि गुरुवार को पुलिस कारू यादव, रोशन, बजरंगी व अन्य आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजेगी। अभी भी पुलिस केस में नामजद अन्य आरोपितों को तलाश रही है।
कारू यादव के सभी ठिकानों पर पुलिस की नजर
पुलिस का कहना है कि जब तक सारे आरोपित पकड़े नहीं जाते, शांत नहीं बैठेंगे। कारू यादव के घर समेत सभी ठिकानों पर पुलिस की नजर है। उसके घर के आसपास रहने वाले समर्थक भी घर छोड़कर भाग चुके हैं। घटना के दिन से पुलिस उस इलाके में कैंप कर रही है।
बुधवार को पुलिस ने कारू यादव के भाई वीरेंद्र यादव उर्फ बिल्लू तथा उसकी निशानदेही पर पकड़ाए महेश कर्मकार, रवि विश्वकर्मा, अजय पासवान, राम लखन महतो, शशि कुमार पासवान, अधिक यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। इन आरोपितों की निशानदेही पर कारू यादव के मार्केट से देसी पिस्टल, पांच कारतूस तथा सुतली बम बरामद किए थे।
फैला है अवैध कोयले का कारोबार
उसका अवैध कोयला का साम्राज्य बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी के आउटसोर्सिंग पैच से सटे गणेशपुर मंदिर के पास से लेकर आशाकोठी तक फैला हुआ है। जिसमें कारू अपने गुर्गों के साथ मिलकर कोयले का अवैध कारोबार करता था।
इसी साम्राज्य में जाने के लिए गुर्गों द्वारा डुमरा-नवागढ़ सड़क के गणेशपुर मंदिर के पास से एक सड़क का इस्तेमाल किया जाता था। जिसे बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन ने गुरुवार को ओबी डालकर बंद कर दिया।
ओबी हटाकर खोल लिया था रास्ता
यह वही रास्ता है जिसे चार माह पूर्व प्रबंधन ने वरीय अधिकारियों के आदेश पर ओबी डालकर बंद कर दिया गया था। महज दो से तीन दिन में ही अवैध कोयले के कारोबारियों ने वहां से ओबी को हटाकर फिर से रास्ते को खोल दिया था।
![]()
बंद किया गया अवैध रास्ता
बीसीसीएल ने फिर बंद किया रास्ता
बीसीसीएल के स्थानीय प्रबंधन ने फिर कभी भी इस रास्ते को बंद करने का प्रयास भी नहीं किया। हाल के दिनों में कारू पर बढ़ाई गई प्रशासनिक कार्रवाई के बाद बीसीसीएल प्रबंधन भी हरकत में आ गई और उक्त रास्ते को फिर से बंद कर दिया। अब देखना यह है कि यह रास्ता कब तक बंद रह पाता है।
कारू यादव को गुरुवार को लाया गया था थाना
खरखरी आउटसोर्सिंग में गोलीबारी व खरखरी बड़ा तालाब स्थित ऋतु मार्ट काम्प्लेक्स के समीप बाघमारा डीएसपी पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी कारू यादव को गुरुवार को मधुबन थाना लाया गया। जहां से खरखरी बड़ा तालाब स्थित कारू यादव के मार्केट ऋतुमार्ट काम्प्लेक्स स्थित बिल्डिंग में उसके निशानदेही पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
उक्त सर्च आपरेशन का नेतृत्व धनबाद डीएसपी लॉ एंड आर्डर, सिंदरी डीएसपी सहित आधा दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी कर रहे थे।
सर्च अभियान में कारू यादव की निशानदेही पर बिल्डिंग से हथियार व कैश बरामद किया गया। दो घंटे चले पुलिस के इस सर्च आपरेशन में बिल्डिंग के बेसमेंट, जिम व मार्केट के पीछे स्थित चारदीवारी
सहित पूरे बिल्डिंग को खंगाला गया। बाद में उसे बड़ी संख्या में पुलिस बल की निगरानी में रेलवे लाइन पार कराकर पैदल आशाकोठी खटाल भी ले जाया गया।
सर्च अभियान से मीडिया को रखा गया दूर
उक्त अभियान की कार्रवाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए पूरे सर्च अभियान से मीडिया को दूर रखा गया था। सर्च अभियान के दौरान कतरास-नावागढ़ मुख्यमार्ग को पूरी तरह से दो घंटे तक बंद रखा गया था। उक्त मार्ग से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों के साथ-साथ बच्चों से भरे आधा दर्जन स्कूल बस को भी रोक कर रखा गया।
इधर आशाकोठी खटाल से लौटने के बाद कारू यादव को रस्से से बांध कर पैदल हरेन्द्र सिनेमा हाल तक ले जाकर पुनः उसी मार्ग से पैदल मार्च करते हुए मधुबन थाना तक लाया गया।
जहां से बस से पुलिस चारों आरोपितों कारू यादव, बजरंगी पासवान, रौशन यादव व चालक को लेकर धनबाद के लिए रवाना हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।