Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: धनबाद में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, 5 दिन में 231 लोगों को काटा

    धनबाद में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। पिछले 5 दिनों में 231 लोग हुए कुत्ते के काटने का शिकार हुए हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार हर दिन 40 लोगों को कुत्ते काट रहे हैं। कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी-रेबीज वैक्सीन नहीं होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

    By Mohan Kumar Gope Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 17 Apr 2025 01:06 PM (IST)
    Hero Image
    धनबाद में 5 दिन में 231 लोग हुए कुतों का शिकार

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद में सड़कों पर चलना सुरक्षित नहीं है। आवारा कुत्ते हर दिन काफी संख्या में लोगों को जख्मी कर रहे हैं। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एंटी रेबीज वैक्सीन केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो हर दिन औसतन 40 लोगों को कुत्ते काट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 दिन में 231 लोगों को कुत्तों ने काटा

    स्थिति यह है कि पिछले 5 दिनों में 231 लोग डॉग बाइट के शिकार हो गए हैं। हर दिन काफी संख्या में एंटी रेबीज वैक्सीन के लिए लोग मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं। वहीं, जिले के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं है। इस वजह से मरीजों को मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।

    हर गली चौराहे पर घूम रहा कुत्तों का झुंड

    शहर के हर गली चौक चौराहा पर कुत्तों का झुंड घूम रहा है। स्टील गेट, हीरापुर, सिटी सेंटर, बैंक मोड़, पुराना बाजार का इलाका इन दोनों सबसे ज्यादा कुत्तों की आतंक से परेशान है। इन्हीं जगहों से सबसे ज्यादा डॉग बाइट के मामले अस्पताल पहुंच रहे हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों से सियार के काटने के मामले ज्यादा आ रहे हैं।

    4 वर्षीय नैना को कुत्तों ने नोचा

    गिरिडीह की राजधनवार की रहने वाली 4 वर्षीय नैना कुमारी शादी समारोह में अपने अभिभावकों के साथ गई थी। यहां पर कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्ची पर हमला कर दिया।

    कुत्ते के झुंड ने उसके गाल को नोच लिया। इससे वह लहूलुहान हो गई। इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज में लाया गया है। डॉक्टर ने बताया की जख्म गहरा है। फिलहाल नैना का इलाज हो रहा है।

    5 दिनों का हाल 

    तारीख
    जख्मी लोगों की संख्या
    11 अप्रैल 43
    13 अप्रैल 55
    14 अप्रैल 63
    15 अप्रैल 44
    16 अप्रैल 26

    ये भी पढ़ें

    Bokaro News: रील बनाने के चक्कर में 30 फीट नीचे गिरे किशोर की मौत, घर में मचा कोहराम

    राधे-राधे जपते हुए 108 कदम चली महिला, जब तक पीछे पलटी... तब तक हो चुका था 'खेल'