Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bokaro News: रील बनाने के चक्कर में 30 फीट नीचे गिरे किशोर की मौत, घर में मचा कोहराम

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 07:40 PM (IST)

    Bokaro News बेरमो के कारीपानी में रील्स बनाने के चक्कर में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। पंकज चौहान नाम का 17 वर्षीय लड़का कोल हैंडलिंग प्लांट पर 30 फीट ऊपर चढ़कर वीडियो बना रहा था तभी वह नीचे गिर गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

    Hero Image
    पहले पेज के लिए... रील्स बनाने के दौरान 30 फीट ऊंचाई से गिरा किशोर, मौत

    संस, फुसरो। इंटरनेट मीडिया में वायरल होने की चाहत में बेरमो के कारीपानी निवासी एक किशोर की जान चली गई। ये घटना चंद्रपुरा थाना अंतर्गत मकोली ओपी थाना क्षेत्र के कारीपनी स्थित बंद कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) के सेलो एरिया की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां लगभग 30 फीट ऊंचे प्लांट के ऊपर चढ़कर रील्स बनाने के दौरान कारीपानी निवासी अंबिका चौहान का 17 वर्षीय पुत्र पंकज चौहान गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई।

    घायल पंकज को अस्पताल ले गए लोग

    घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पंकज को घायल अवस्था में उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। स्वजनों के अनुसार, घटना में पंकज का हाथ, पैर सहित पंजरी भी टूट गई थी।

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंद कोल हैंडलिंग प्लांट के सेलो एरिया में आए दिन कॉलोनी के बच्चे खेलने व रील्स बनाने के लिए जाते हैं। बुधवार को भी पंकज चौहान अपने दोस्तों के साथ रील्स बनाने के लिए प्लांट के सेलो एरिया में ऊपर चढ़ा हुआ था।

    संतुलन बिगड़ते ही 30 फीट नीचे आ गिरा पंकज

    बताया गया है कि इस दौरान पंकज का संतुलन बिगड़ गया और वह 30 फीट की ऊंचाई से गिर गया। नीचे पेड़ से टकराने से उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया।

    इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता अंबिका चौहान ने बताया कि पंकज खेलने के लिए घर से बाहर निकला था।

    दोस्तों से मिली घरवालों को घटना की सूचना

    उन्होंने कहा कि बाद में उसके दोस्तों से दुर्घटना में घायल होने की जानकारी मिली। अस्पताल आने पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरी कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है।

    मृतक पंकज चौहान चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। मृतक के पिता अंबिका चौहान रोड सेल में मजदूरी करते हैं। मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दे दी गई है।

    सुरक्षा के लिए प्लांट की घेराबंदी करे प्रबंधन

    सीसीएल प्रबंधन कोल हैंडलिंग प्लांट के चारों ओर सुरक्षा को देखते हुए घेराबंदी करें ताकि आसपास के बच्चे व युवक प्लांट में जाकर खेलकूद व रील्स बनाने से बच सकें। - सरयू चौहान, पूर्व वार्ड पार्षद सह नगर परिषद फुसरो के कारीपानी निवासी

    यह भी पढ़ें

    Jharkhand News: दर्द की राख से गढ़े उम्मीदों के दीप, दिव्यांगों के अधिकारों के लिए जीवंत मिसाल बने करुणामय

    राधे-राधे जपते हुए 108 कदम चली महिला, जब तक पीछे पलटी... तब तक हो चुका था 'खेल'