Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    300 करोड़ से विकसित होगा धनबाद रेलवे स्टेशन, नक्शा और डिजाइन फाइनल; जानिए क्या बदलेगा?

    Updated: Wed, 07 May 2025 09:00 PM (IST)

    धनबाद रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्टेशन का नवीनीकरण किया जाएगा। नक्शा और डिजाइन तैयार हैं और अगले सप्ताह टेंडर जारी होगा। स्टेशन रोड पर बदलाव होगा पेट्रोल पंप हटेगा और सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार होगा। यह धनबाद स्टेशन के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है।

    Hero Image
    300 करोड़ से विकसित होगा धनबाद रेलवे स्टेशन, नक्शा और डिजाइन फाइनल

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। 300 करोड़ से अधिक की लागत से धनबाद रेलवे स्टेशन को नया रूप दिया जाएगा। इसके लिए नक्शा और फाइनल डिजाइन तैयार हो गया है। अगले सप्ताह टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद स्टेशन की रूपरेखा बदलने के साथ ही स्टेशन रोड में भी बड़ा बदलाव दिखेगा। स्टेशन रोड के पेट्रोल पंप को हटाकर सर्कुलेटिंग एरिया विस्तारित होगा।

    डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि धनबाद स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने की प्रक्रिया अब फाइनल स्टेज में है। कुछ बदलाव के साथ अगले एक सप्ताह में टेंडर अवार्ड कर दिया जाएगा। स्टेशन रोड के पेट्रोल पंप को सरेंडर किया जा रहा है।

    इससे यात्रियों और आम लोगों के आवागमन में होने वाली असुविधा काफी हद तक काम हो सकेगी। इस मौके पर एडीआरएम आपरेशन विनीत कुमार, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीसीएम मोहम्मद इकबाल, सीनियर डीओएम अंजय तिवारी व सीनियर डीईएन को-आर्डिनेशन मौजूद थे।

    मल्टी ट्रैकिंग परियोजना को ध्यान में रखकर तैयार किया गया प्लान

    सोन नगर से अंडाल तक धनबाद होकर डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर अब मल्टी ट्रैकिंग परियोजना के रूप में विकसित हो रहा है। इसके तहत धनबाद होकर सोन नगर से अंडाल तक दो नई रेल लाइन बिछाई जा रही हैं।

    इसके साथ ही धनबाद चंद्रपुरा वैकल्पिक रेल मार्ग के लिए भी धनबाद से मतारी तक नई लाइन बिछेगी। मल्टी ट्रैकिंग परियोजना को ध्यान में रखकर धनबाद स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने की योजना बनाई गई है।

    क्या-क्या होगा?

    • धनबाद स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियां
    • स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग
    • स्टेशन के दोनों छोर तक आवागमन के लिए बेहतर कनेक्टिविटी
    • धनबाद स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार
    • मौजूदा स्टेशन रोड से रांगाटांड़ तक सड़क स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के दायरे में लाया जाएगा
    • स्टेशन रोड के पेट्रोल पंप के सामने से रांगाटांड़ तक रेलवे कॉलोनी होकर नई सड़क

    ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train: दोपहर में पटना तो शाम में धनबाद, जल्द वंदे भारत करेगी सफर आसान

    ये भी पढ़ें- धनबाद से बठिंडा और बेंगलुरु के लिए चलेगी नई ट्रेन, दिल्ली जाने वालों के लिए भी खुशखबरी