Vande Bharat Train: दोपहर में पटना तो शाम में धनबाद, जल्द वंदे भारत करेगी सफर आसान
जल्द ही पटना से धनबाद का सफर वंदे भारत एक्सप्रेस से आसान होगा। यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी क्योंकि पटना-टाटा और गया-हावड़ा वंदे भारत के समय में बदलाव होगा। गोमो में गया-हावड़ा वंदे भारत के ठहराव से पटना से लौटने वाले यात्री आसानी से धनबाद पहुंच सकेंगे। इससे यात्रियों को सुबह जन शताब्दी और शाम को वंदे भारत का विकल्प मिलेगा।
जागरण संवाददाता, धनबाद। दोपहर में पटना में ट्रेन पर सवार होकर शाम होते-होते धनबाद। यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी वाली यह सुविधा जल्द मिलने की उम्मीद है। पटना से धनबाद तक वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर कर सकेंगे।
इसके लिए पटना-धनबाद के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस नहीं चलेगी, बल्कि पटना से टाटा और गया से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के टाइम टेबल व ठहराव में आंशिक बदलाव किया जाएगा।
पटना से टाटा तक जानेवाली ट्रेन का ठहराव गोमो में पहले से ही है। गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव गोमो में शुरू होते ही पटना से धनबाद तक की कनेक्टिविटी मिल जाएगी। धनबाद के यात्रियों को यह विशेष सुविधा देने की तैयारी शुरू हो गई है।
धनबाद रेल मंडल ने मुख्यालय को इसका विस्तृत प्रस्ताव भेजकर अनुमति मांगी है। इस बारे में डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि यात्री सुविधा के लिए पटना से धनबाद तक वंदे भारत की कनेक्टिविटी का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है यात्रियों के लिए सुविधा बहाल हो जाएगी।
ऐसे मिलेगी सुविधा
- 20894 पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन पटना से दोपहर 2:05 पर खुल कर शाम 5:54 पर गोमो पहुंचती है।
- इसी तरह 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 5:29 पर गोमो पास करती है।
- गोमो में गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को ठहराव मिलने से पटना से लौटने वाले यात्री आसानी से धनबाद पहुंच सकेंगे।
सुबह जन शताब्दी तो शाम में मिलेगा वंदे भारत का विकल्प
पटना से धनबाद के लिए सुबह पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस उपलब्ध है। इससे सुबह 6:10 पर पटना में सवार होकर दिन में 10:25 पर गोमो और वहां से आसानी से धनबाद पहुंच जाते हैं।
वंदे भारत की सुविधा शुरू होने से सुबह की तरह शाम में भी पटना से धनबाद पहुंचने की बेहतर कनेक्टिविटी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- धनबाद से बठिंडा और बेंगलुरु के लिए चलेगी नई ट्रेन, दिल्ली जाने वालों के लिए भी खुशखबरी
ये भी पढ़ें- Railway News: यात्री ध्यान दें! अब बोकारो नहीं जाएंगी पुरुषोत्तम समेत ये 7 ट्रेनें, यहां देख लें नया रूट चार्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।