Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद से बठिंडा और बेंगलुरु के लिए चलेगी नई ट्रेन, दिल्ली जाने वालों के लिए भी खुशखबरी

    Updated: Wed, 07 May 2025 08:37 PM (IST)

    धनबाद से दिल्ली होकर बठिंडा और बेंगलुरु के लिए जल्द ही नई ट्रेनें चलेंगी रेलवे इसकी तैयारी कर रहा है। डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक और एसी चेयर कार जोड़ा जाएगा। लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल भी अगले फेरे से समय पर चलेगी। `रेल समाचार` में यात्रियों के लिए नई सुविधाएँ जुड़ने वाली हैं।

    Hero Image
    धनबाद से बठिंडा और बेंगलुरु के लिए चलेगी नई ट्रेन, दिल्ली जाने वालों के लिए भी खुशखबरी

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से दिल्ली होकर बठिंडा और बेंगलुरु के लिए नई ट्रेन चलेगी। रेलवे इसकी तैयारी में जुटा है। बठिंडा के लिए ट्रेन चलाई जाने से पंजाब के साथ-साथ दिल्ली के लिए एक और ट्रेन का विकल्प मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि बठिंडा और बेंगलुरु के लिए भी सीधी ट्रेन चलाने की संभावना तलाशी जा रही है। उन्होंने कहा कि धनबाद से मुंबई, जम्मू समेत अन्य शहरों के लिए चल रही ट्रेनों को यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ और ट्रेन चलाई जाएं, इसकी कोशिश जारी है।

    धनबाद-सासाराम इंटरसिटी में जुड़ेगा एक और एसी चेयरकार

    धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी चेयरकार में यात्रियों के बेहतर रिस्पांस को देखते हुए ट्रेन में जल्द ही एक और एसी चेयर कार जोड़ा जाएगा।

    अगले फेरे से निर्धारित समय पर चलेगी एलटीटी-धनबाद स्पेशल

    लोकमान्य तिलक से धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन के समय में बदलाव के बाद भी सिस्टम अपडेट न होने से यात्रियों को हो रही परेशानी पर रेलवे ने कहा कि ट्रेन की नियमित मॉनिटरिंग जारी है। कुछ तकनीकी समस्याओं की वजह से ट्रेन लेट हो रही है। अगले फेरे से निर्धारित समय पर चलेगी।

    दरअसल, 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। लोकमान्य तिलक से गुरुवार सुबह 10 बजे प्रस्थान व शुक्रवार रात 10:30 पर धनबाद आगमन का समय निर्धारित किया गया है।

    सिस्टम अपडेट नहीं होने ट्रेन के गुरुवार शाम 5:00 बजे लोकमान्य तिलक से रवाना होने और शनिवार सुबह 8:00 बजे धनबाद आगमन की जानकारी मिल रही है। टिकट बुक कराने पर उसमें भी यही समय अंकित हो रहा है।

    ये भी पढ़ें- Railway News: यात्री ध्यान दें! अब बोकारो नहीं जाएंगी पुरुषोत्तम समेत ये 7 ट्रेनें, यहां देख लें नया रूट चार्ट

    ये भी पढ़ें- धनबाद-भुवनेश्वर, जनशताब्दी और स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का बदलेगा मार्ग, हजारों यात्री होंगे परेशान!