Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में पकड़ाए दो फर्जी परीक्षार्थी, बक्सर से जुड़े हैं तार

    धनबाद के प्रोजक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोल्हर में नवोदय प्रवेश परीक्षा में दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। पकड़े गए एक परीक्षार्थी की उम्र 13 साल और दूसरे की उम्र 16 साल है। प्रवेश पत्र व आधार कार्ड में फोटो बदलकर दोनों परीक्षा में शामिल हुए थे। बक्सर के एक प्राइवेट शिक्षक उदय कुमार का नाम इस रैकेट में सामने आ रहा है।

    By Dinesh Kumar Mahatha Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 19 Jan 2025 11:41 AM (IST)
    Hero Image
    पकड़े गए दोनों फर्जी परीक्षार्थी। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, टुंडी: प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोल्हर में शनिवार को हो रही नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बिहार के दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। दोनों किशोर उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठेठाटांड़ के दो छात्रों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़ा गया एक छात्र 13 साल का है, जो बिहार के बक्सर जिले का निवासी है। वह छठी कक्षा में पढ़ता है। दूसरा छात्र 16 साल का है जो रोहतास का रहने वाला है। दोनों को केंद्राधीक्षक ने दंडाधिकारी के हवाले कर दिया है। टुंडी थाने की पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। मामले में बिहार के बक्सर के रैकेट की बात सामने आ रही है।

    शनिवार को टुंडी कोल्हर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा थी। 143 परीक्षार्थियों की जगह 111 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। जांच में आब्जर्वर दिनेश राम मुंडा को शक हुआ तो उन्होंने दोनों छात्रों से पूछताछ की। पकड़े गए छात्रों ने बताया कि प्रवेश पत्र व आधार कार्ड में फोटो बदलकर परीक्षा में शामिल हुए हैं।

    प्राइवेट शिक्षक है सरगना

    बक्सर के एक प्राइवेट शिक्षक उदय कुमार इस रैकेट के सरगना हैं जो एक दर्जन फर्जी परीक्षार्थियों को टुंडी के दोनों सेंटर में शामिल करने के लिए वाहन से लाए थे। छात्रों का मोबाइल भी अपने पास रखा था। दोनों ठेठाटांड़ स्कूल में पढ़ने वाले दो भाइयों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे, जो बिहार के ही रहने वाले हैं।

    इस गोरखधंधे में शामिल हैं कुछ विद्यालय

    इस गोरखधंधे में टुंडी के कुछ विद्यालयों के शिक्षक भी हैं, जो बिहार के छात्रों का अपने विद्यालय में नामांकन कराते हैं। इन छात्रों को नवोदय प्रवेश परीक्षा में शामिल कराया जाता है। मालूम हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के छात्र ही शामिल हो सकते हैं। धंधेबाज यहां के छात्रों के कोटे पर कब्जा जमा रहे हैं।

    नेतरहाट की प्रवेश परीक्षा में भी टुंडी के दो विद्यालयों के काफी संख्या में छात्र सफल हुए थे, जो जांच के दायरे मेंआए। इस मामले को लेकर जांच भी हुई थी। टुंडी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद व टुंडी थानेदार उमाशंकर भी मौके पर पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें- 

    Dhanbad News: सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण; गया जेल

    Jharkhand News: DSP पर हमले का मास्टरमाइंड कारू जमुई से गिरफ्तार, खरखरी में फायरिंग और बवाल के बाद से था फरार