Dhanbad News: युवक ने खाया 'जहर' तो अस्पताल में सिंदूर लेकर पहुंची प्रेमिका, पहले मांग भरवाई और फिर खाई कसम
Dhanbad News धनबाद से एक प्रेमकहानी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी ने किसी बात से नाराज होकर जहर खा लिया जिसके बाद वह अस्पताल पहुंच गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने के अगले दिन उसकी प्रेमिका भी सिंदूर लेकर पहुंच गई। फिर प्रेमिका ने अपनी मांग में सिंदुर भरवाई फिर दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खाई।

जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad News: प्रेम का कोई जगह या कोई स्थान नहीं होता। बाद जब दिवानगी की हो तो रिकार्ड भी बन जाते हैं। ऐसा का एक प्रेम विवाह का रिकार्ड एसएनएमएमसीएच अस्पताल में बुधवार को बना। अक्सर प्रेम विवाह के लिए प्रेमी जोड़ा मंदिर या काेर्ट मैरिज के लिए जाते हैं।
लेकिन अस्पताल में शादी का नया रिकॉर्ड बना। कुमारधुबी के प्रेमी प्रेमिका के वियोग में जहर खाकर एसएनएमएमसीएच के प्वाइजनिंग वार्ड में भर्ती हो गया। प्रेमिका को जब जानकारी मिली, तो भागते हुए वह भी बुधवार की दाेपहर में अस्पताल पहुंची।
दोनों ने जीवन भर साथ रहने की खाई कसम
वार्ड में भर्ती प्रेमी के पास पहुंची, साथ में सिंदूर लाई थी, इसके बाद प्रेमी से अपनी मांग भरवा ली। दोनों ने जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें भी खा ली। अस्पताल में इस शादी की चर्चा हाेती रही।
अस्पताल में माैजूद काफी संख्या में मरीज, उनकी स्वजन और चिकित्सक-कर्मचारी इस अनाेखी शादी के गवाह बन गये। शादी को लाेगाें ने मोबाइल में कैद किया, वीडियाे भी बनाई। अस्पताल में हर किसी की जुबान पर यही चर्चा रही कि पहली बार अस्पताल में प्रेमी-युगल का शादी हाेते देखा है।
दो वर्ष से चल रहा प्रेम प्रसंग
प्वाइजनिंग वार्ड में भर्ती कुमारधुबी का रहनेवाले आलोक और नेहा गुप्ता के बीच दाे वर्ष से प्रेम प्रसंग था। दाेनाें जोड़े एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। प्रेमी आलोक ने बताया कि उन्हाेंने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी थी। आलाेक ने बताया कि मेरे घरवाले शादी के लिए तैयार थे।
उन्होंन कहा कि उसी लड़की से शादी करा देंगे। लेकिन नेहा के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे। इससे काफी परेशान हो रहे थे। इस बीत नेहा का भाई लगातार धमकी देता था। वह लोग शादी के बिल्कुल खिलाफ थे। दाे दिन पहले नेहा के स्वजन उसे लेकर धनबाद शहर आ गए थे।
आलोक ने बताया कि नेहा के घरवालों को देखकर काफी दुख हो रहा था। इससे काफी बेचैन होने लगा था। इसके बाद आवेश में आकर जहर खा लिया। तबीयत खराब होने पर घरवालाें ने एसएनएमएमसीएच में लाकर भर्ती करा दिया। शादी के बाद लड़के व लड़की दोनों के स्वजन अस्पताल पहुंचे। दोनों के जिद के आगे स्वजन भी कुछ बोल नहीं पा रहे थे।
अस्पताल बना गवाह, होती रही चर्चा
प्रेमी युवक की शादी के अस्पताल गवाह बना। यहां के चिकित्सक-कर्मी व अन्य शादी देखते रहे। प्वाइजनिंग वार्ड से लेकर मेडिसिन व आइसीयू तक लोगों की भीड़ रही। हर कोई दोनों की कहानी बोल रहे थे। दोनों को युगल को देख रहे थे। बाहर निकले के बाद भी कई लोग पीछे-पीछे गए। इसके बाद दोनों से स्वजनों घर लेकर चले गए। इसके बाद अस्पताल में शादी की चर्चा होती रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।