Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: समय से पहले चलने की ट्रेन को दी सजा, 24 मिनट पहले आने से 25 मिनट ज्यादा रोका

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 02:05 PM (IST)

    Dhanbad News कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन समय से पहले धनबाद पहुंच गई जिसे रेलवे ने सजा देते हुए 54 मिनट तक रोके रखा। ट्रेन का निर्धारित प्रस्थान समय शाम 520 था लेकिन इसे 25 मिनट विलंब से शाम 545 पर रवाना किया गया। रेलवे ने कहा कि ट्रेन समय से पहले आने के कारण इसे रोका गया था। यात्री ने इसे लेकर सवाल-जवाब भी किया।

    Hero Image
    धनबाद में ट्रेन को मिली सजा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad News: समय से पहले चलने के कारण ट्रेन को सजा दे दी गई जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा। वाकया गुरुवार का है। 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस दिन में 11:25 पर खुली और समय से पहले धनबाद पहुंच गई। धनबाद आगमन का निर्धारित समय शाम 5:15 है जबकि ट्रेन 4:51 पर ही आ गई। ट्रेन का समय से पहले आना रेलवे को नागवार गुजरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम 5:20 पर ट्रेन का प्रस्थान समय होने के बाद भी हरी झंडी नहीं दिखाई गई। 54 मिनट तक ट्रेन के पहिए धनबाद स्टेशन पर थमे रहे। बाद में निर्धारित समय से 25 मिनट विलंब से शाम 5:45 पर रवाना की गई।

    यात्री ने पूछा 70 मिनट क्यों रोकी ट्रेन, रेलवे बोली समय से पहले आने के कारण

    कोलकाता-मदार एक्सप्रेस के धनबाद स्टेशन पर काफी देर तक रुके रहने को लेकर रेलवे के एक्स हैंडल पर यात्री ने शिकायत दर्ज कराई। पूछा कि ट्रेन धनबाद स्टेशन पर 70 मिनट क्यों रोकी गई। रेलवे का जवाब हैरान करने वाला था। कहा गया कि ट्रेन समय से पहले आ गई है जिस वजह से रोकी गई।

    सुबह के बदले शाम में आई भुवनेश्वर स्पेशल, अलेप्पी भी लेट

    धनबाद : भुवनेश्वर से धनबाद आनेवाली स्पेशल ट्रेन गुरुवार को पांच घंटे 15 मिनट लेट होने से सुबह के बदले शाम में आई। बुधवार को भी तीन घंटे 15 मिनट लेट से दोपहर सवा दो बजे पहुंची थी। अलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस भी लगभग चार घंटे विलंब से कतरास तथा लगभग तीन घंटे विलंब से धनबाद पहुंची। धनबाद होकर चलने वाली जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस लगभग साढ़े तीन घंटे विलंब से चलने से शुक्रवार को देर से आने की संभावना है।

    ये भी पढ़ें

    Dhanbad News: धनबाद के लिए खुशखबरी, मिलेगी एक और सेमी हाई स्पीड ट्रेन; 4 अप्रैल को होगा स्पीड ट्रायल

    Railway News: रांची के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! इस रूट के लिए मिली एक और ट्रेन की सौगात, यहां देखें टाइम-टेबल