Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, सुबह की ट्रेन के लिए खराब नहीं होगी रात की नींद

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    रेलवे की नई आरक्षण चार्ट प्रणाली से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। दोपहर 12 बजे तक की ट्रेनों के चार्ट अब एक दिन पहले जारी होते हैं जिससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को सुविधा हुई है। दूर के यात्रियों को भी टिकट की स्थिति की जानकारी पहले मिल जाती है। गंगा-दामोदर जैसी ट्रेनों के चार्ट भी अब जल्दी उपलब्ध हैं जिससे यात्रियों को विकल्प ढूंढने का समय मिलता है।

    Hero Image
    वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, सुबह की ट्रेन के लिए खराब नहीं होगी रात की नींद

    जागरण संवाददाता, धनबाद। रेलवे की आरक्षण चार्ट की नई व्यवस्था ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अलेप्पी और पूर्वा समेत दोपहर 12 बजे तक की ट्रेनों के चार्ट एक दिन पहले रात नौ बजे जारी होने से अब यात्रियों की मुश्किल आसान हो गई है। खास तौर पर सुबह की ट्रेनों के लिए वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को अब रतजगा नहीं करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार-बार मोबाइल पर टिकट का स्टेटस चेक करने की झंझट से छुटकारा मिल गया है। रात में ही मोबाइल पर एसएमएस देख कर चैन की नींद ले रहे हैं।

    दूर से आने वाले यात्रियों को भी काफी समय पहले टिकट कंफर्म होने या वेटिंग लिस्ट रहने की जानकारी मिल जा रही है।

    दोपहर दो से रात 11:59 तक की ट्रेनों के चार्ट आठ घंटे पहले

    दोपहर दो से रात 11:59 बजे तक की ट्रेनों के आरक्षण चार्ट आठ घंटे पहले जारी हो रहे हैं। इनमें धनबाद से चलने वाली गंगा-दामोदर, गंगा-सतलज तथा यहां से गुजरने वाली शिप्रा, चंबल, हावड़ा-बाड़मेर, मौर्य, वनांचल जैसी ट्रेनों के टिकट कंफर्म होने की जानकारी दिन में ही मिल जा रही है। इससे वेटिंगलिस्ट के यात्रियों को विकल्प ढूंढ़ने का अवसर मिल रहा है।

    ब्लैक डायमंड व भुवनेश्वर स्पेशल जैसी ट्रेनों के लिए आधे घंटे पहले लग रही ड्यूटी

    धनबाद में शाम चार बजे खुलने वाली धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल और 4:20 पर चलने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के चार्ट सुबह बन रहे हैं।

    इसके लिए सुबह आठ बजे से संचालित होने वाले आरक्षण केंद्र में आधे घंटे पहले कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 7:30 पर दोनों ट्रेनों के चार्ट जारी हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- रेलवे ने टिकट बुकिंग नियमों में फिर किया बदलाव, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए नई व्यवस्था लागू

    यह भी पढ़ें- धनबाद होकर चलने वाली कोलफील्ड, ब्लैक डायमंड और शिप्रा समेत 32 ट्रेनें रद, देर से चलेगी शताब्दी-वंदे भारत