Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    धनबाद होकर चलने वाली कोलफील्ड, ब्लैक डायमंड और शिप्रा समेत 32 ट्रेनें रद, देर से चलेगी शताब्दी-वंदे भारत

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 02:28 PM (IST)

    धनबाद से चलने वाली 32 ट्रेनें दुर्गापुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद कर दी गई हैं। रद ट्रेनों में हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस और ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस शामिल हैं। राजधानी शताब्दी और वंदे भारत जैसी ट्रेनें भी देरी से चलेंगी। यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों पर ध्यान देना चाहिए।

    Hero Image
    कोलफील्ड, ब्लैक डायमंड व शिप्रा समेत 32 ट्रेनें रद, देर से चलेंगी राजधानी, शताब्दी व वंदे भारत

    जागरण संवाददाता धनबाद। 22 सितंबर से नवरात्र शुरू होंगे। नवरात्र से ठीक पहले यात्रा मुश्किल होगी। यात्रियों को विकल्प ढूंढना होगा। रेलवे ने अलग-अलग दिनों में 32 ट्रेनों को रद करने की घोषणा कर दी है। इनमें धनबाद होकर चलने वाली धनबाद हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस, ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, शिप्रा समेत अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही राजधानी, शताब्दी व वंदे भारत जैसी ट्रेनें अलग-अलग दिनों में देर से चलाई जाएंगी। रांची-कामाख्या एक्सप्रेस व मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस दुर्गापुर नहीं जाएंगी। पूर्व रेलवे से जारी सूचना में बताया गया कि धनबाद हावड़ा रेल मार्ग के दुर्गापुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेन अस्थाई रूप से रद रहेंगी।

    रद हेने वाली ट्रेनें-

    • 20976 आगरा कैंट हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 18 सितंबर
    • 12177 हावड़ा मथुरा चंबल एक्सप्रेस 19 सितंबर
    • 12176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 20 सितंबर
    • 12175 हावड़ा ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस 21 सितंबर
    • 12329 सियालदह आनंद विहार बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 16 सितंबर
    • 12330 आनंद विहार सियालदह बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 17 सितंबर
    • 12339 हावड़ा धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस 21 सितंबर
    • 12340 धनबाद हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस 22 सितंबर
    • 12357 कोलकाता अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 16 सितंबर
    • 12358 अमृतसर कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 18 सितंबर
    • 13025 हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस 15 सितंबर
    • 13026 भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस 17 सितंबर
    • 13167 कोलकाता आगरा कैंट एक्सप्रेस 18 सितंबर
    • 13168 आगरा कैंट कोलकाता एक्सप्रेस 20 सितंबर
    • 22387 हावड़ा धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 21 व 22 सितंबर
    • 22388 धनबाद हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 20 व 21 सितंबर
    • 22912 हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस 18 और 20 सितंबर
    • 22911 इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 16 और 18 सितंबर

    देर से चलने वाली ट्रेनें-

    • 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस एक व दो सितंबर को हावड़ा से दो घंटे विलंब से चलेगी।
    • 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस एक, 10 व 13 सितंबर को रांची से दो घंटे देर से चलेगी।
    • 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 30 अगस्त को जबलपुर से दो घंटे देर से चलेगी।
    • 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस एक व दो सितंबर को हावड़ा से एक घंटे 20 मिनट देर से चलेगी।
    • 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 31 अगस्त को ढाई घंटे, एक व दो सितंबर को एक घंटे 10 मिनट, 10 व 13 सितंबर को दो घंटे एवं 21 सितंबर को एक घंटे देर से चलेगी।
    • 22388 धनबाद हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 31 अगस्त को तीन घंटे 30 मिनट, 10 व 13 सितंबर को तीन घंटे 15 मिनट और 21 सितंबर को दो घंटे विलंब से रवाना होगी।
    • 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस 21 सितंबर को सियालदह से एक घंटे 20 मिनट विलंब से चलेगी।
    • 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 21 सितंबर को सियालदह से एक घंटे 20 मिनट विलंब से चलेगी।
    • 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस एक व दो सितंबर को एक घंटे 15 मिनट देर से चलेगी।

    ये ट्रेनें नहीं जाएंगी दुर्गापुर-

    • 13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक,दो नौ, 11, 14 एवं 18 से 22 सितंबर तक आसनसोल से हटिया तक चलेगी।
    • 13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू 31 अगस्त, एक, 10, 13 एवं 17 से 21 सितंबर तक हटिया से आसनसोल तक चलेगी।
    • 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 13 व 20 सितंबर को दुर्गापुर से आसनसोल के बदले सैंथिया व अंडाल होकर चलेगी।
    • 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस नौ व 16 सितंबर को दुर्गापुर से आसनसोल के बदले सैंथिया व अंडाल होकर चलेगी।
    • 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस आठ व 15 सितंबर को आसनसोल से दुर्गापुर के बदले अंडाल व सैंथिया होकर चलेगी।
    • 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस 10 व 17 सितंबर को आसनसोल से दुर्गापुर के बदले अंडाल व सैंथिया होकर चलेगी।