Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: सरयू राय कहां से लड़ेंगे चुनाव? खुद दे दिया फाइनल जवाब, कांग्रेस से कर दी ये अपील

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 01:22 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम प्रत्याशी जोर लगा रहे हैं। धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो पर दर्ज मुकदमों को लेकर हमलावर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कांग्रेस से समर्थन मांगा है। सरयू राय ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चैत्र नवरात्रि के बाद धनबाद के लोकसभा चुनाव लड़ने की विधिवत घोषणा की जाएगी।

    Hero Image
    सरयू राय कहां से लड़ेंगे चुनाव? खुद दे दिया फाइनल जवाब

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो पर दर्ज मुकदमों को लेकर हमलावर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कांग्रेस से समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा है कि धनबाद से चुनाव लड़ने का उनका निजी फैसला नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों के आग्रह पर चुनाव लड़ने को तैयार हूं। कांग्रेस से समर्थन मांगा है। कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी बातचीत हुई है। समर्थन करने का आग्रह किया है। हम धनबाद से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। यदि कांग्रेस समर्थन करती है तो ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल होगी।

    इसके साथ उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर कांग्रेस का समर्थन नहीं मिलता है तो जीत का अंतर थोड़ा कम हो जाएगा। सरयू राय ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चैत्र नवरात्रि के बाद धनबाद के लोकसभा चुनाव लड़ने की विधिवत घोषणा की जाएगी।

    80 डिसमिल जमीन का किया जिक्र

    उन्होंने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के पुत्र प्रशांत कुमार के नाम से गलत तरीके से धनबाद के नावाडीह में कुल 80 डिसमिल जमीन खरीदी गई है।

    भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं और झारखंड प्रदेश के प्रभारी को स्पष्टीकरण देना चाहिए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उक्तियों के अनुरूप प्रभारी की भूमिका का निर्वाह करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें-

    Hena Shahab: अचानक थाने पहुंची शहाबुद्दीन की पत्नी, इस बात को लेकर दिया आवेदन; बेटे ओसामा से जुड़ा है मामला

    Patna News: कहीं कस्टम अधिकारी तो किसी से पुलिसकर्मी बनकर की ठगी, 9 लोगों के खाते से उड़ाये लगभग 5 लाख रुपये