CBSE Board Exams 2025: 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, पहले दिन छात्रों को हुई ये परेशानी
सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन 10वीं बोर्ड की अंग्रेजी व 12वीं बोर्ड की एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने समय से पहले केंद्र में पहुंचकर प्रवेश लिया। इस दौरान काफी संख्या में अभिभावक भी छात्रों के साथ पहुंचे थे। हालांकि अकेले परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को फोन स्मार्ट वॉच आदि रखने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
जागरण संवाददाता, धनबाद। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर विद्यार्थियों का पहुंचना सुबह से ही शुरू हो गया था। परीक्षा केंद्रों के मुख्य दरवाजे पर पंक्तिबद्ध तरीके से सभी विद्यार्थियों को प्रवेश कराया गया। इस दौरान सभी की जांच भी की गई।
सुबह परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं के अलावा काफी संख्या में अभिभावक भी पहुंचे थे। केंद्र के बाहर परीक्षा कमरों की सूची और क्रमांक नंबर भी दिया गया था, जिससे की छात्रों को अपनी कक्षा खोजने में परेशानी नहीं हो।
धनबाद में बनाए गए हैं 20 केंद्र
धनबाद में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए 20 केंद्र बनाएं गए हैं। परीक्षा में धनबाद के 70 सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के 19,092 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। पहले दिन सभी सेंटर मे शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा की शुरुआत हुई।
- इनमें 10वीं बोर्ड के 11,371 तथा 12वीं के 7,721 विद्यार्थी शामिल हैं।
- 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा 4 अप्रैल तक होगी।
पहले दिन अंग्रेजी और एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा
पहले दिन 10वीं बोर्ड की अंग्रेजी व 12वीं बोर्ड की एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी। परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई ने छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्यों को एडवाइजरी भेज दी है। परीक्षा के दौरान छात्रों को नियमों के पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा देने पहुंची छात्राएं।
समय से पहले पहुंचे छात्र
छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई थी। इस कारण सुबह आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया था। यह स्पष्ट किया गया है कि विलंब से पहुंचने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश करतीं छात्राएं।
मोबाइल रखने के लिए आसपास के दुकानदारों ने लिए 20 रुपये
भूली के सरस्वती विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट जैसे स्मार्ट वॉच लेकर पहुंचे परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। छात्र काफी देर तक फोन रखने के लिए भटकते रहे।
छात्रों को खर्च करने पड़े पैसे
वहीं, ऐसे विद्यार्थी जिनके अभिभावक साथ नहीं उन्हें अपने गैजेट केंद्र के बाहर रखने को लेकर पैसे खर्च करने पड़े। आसपास के दुकानदारों ने सामान रखने के लिए प्रति छात्र 20 रुपये लिए और उन्हें एक पर्ची बनाकर दी। दुकानों में सामान रखने के बाद छात्र परीक्षा देने के लिए पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।