Dhanbad News: धनबाद में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते चार कर्मचारी गिरफ्तार
सीबीआई ने ईसीएल खुदिया कोलियरी में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मचारियों में क्लर्क अरविंद कुमार राय शीतल बाउरी शंकर चौहान और अजय कुमार मंडल शामिल हैं। सीबीआई ने सेवानिवृत्त होने वाले एक कर्मी से रिश्वत लेते हुए इन कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा है। फिलहाल सीबीआई की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जागरण संवाददाता, मैथन (धनबाद)। धनबाद सीबीआई की टीम ने सोमवार को ईसीएल मुगमा क्षेत्र की खुदिया कोलियरी के क्लर्क अरविंद कुमार राय को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में सीबीआई ने इसी कोलियरी के तीन अन्य कर्मियों (क्लर्कों ) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बात की पुष्टि सीबीआई के एसपी पीके जाने ने की है।
यह है मामला
खुदिया कोलियरी में इलेक्ट्रीशियन पद पर कार्यरत उमेश सिंह आज 31 मार्च को सेवानिवृत हुए हैं। उनसे क्लर्क अरविंद कुमार राय पीएफ व पेंशन के कागजात बनाने के लिए पैसे की मांग कर रहा था।
उमेश सिंह ने बताया कि क्लर्क अरविंद कुमार राय ने कहा कि पैसे नहीं दोगे तो कितनी भी नेतागिरी कर लो तुम्हारा पेंशन का कागजात नहीं बनेगा।
उमेश सिंह ने इसकी शिकायत धनबाद सीबीआई से की। इसके बाद सीबीआई ने खुदिया कोलियरी के आसपास जाल बिछाकर अरविंद कुमार राय को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई।
इसके तहत शिकायतकर्ता उमेश सिंह को रिश्वत देने के लिए अरविंद कुमार राय के पास उसके कार्यालय में भेजा। मगर उसने खुद पैसा नहीं लेकर डिस्पैच क्लर्क शीतल बाउरी को दे देने को कहा।
शीतल ने जैसे ही अरविंद कुमार राय को 15 हजार रुपया रिश्वत दिया तो सीबीआई की टीम ने उसे धर दबोचा। इस दौरान कार्यालय में मौजूद डिस्पैच क्लर्क शीतल बाउरी, क्लर्क शंकर चौहान व अजय कुमार मंडल भी हिरासत में ले लिया।
इसके बाद सीबीआई की टीम ने पैसे की खोज शुरू की। परंतु अरविंद कुमार राय के कार्यालय में पैसा नहीं मिल रहा था। बाद में सीबीआई की टीम ने बगल के कमरे में जाकर छानबीन की तो वहां टिफिन में पैसा मिला।
इसके बाद सीबीआई की टीम ने अरविंद सहित चारों क्लर्कों को मुगमा गेस्ट हाउस में लाकर पूछताछ कर रही है।
साथ ही सीबीआई की अलग अलग टीम गिरफ्तार क्लर्क अरविंद कुमार राय के खुदिया कोलियरी कार्यालय व आसनसोल स्थित आवास में छापेमारी कर रही है।
सीबीआई की इस कार्रवाई से ईसीएल मुगमा क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मियों में दहशत देखा जा रहा है।
मुगमा क्षेत्र केआधा दर्जन से अधिक अधिकारी सीबीआई के रडार पर
ईसीएल मुगमा क्षेत्र की विभिन्न कोलियरियों में संवेदनशील पदों पर वर्षों से जमे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा पदाधिकारी सीबीआई के रडार पर हैं। सीबीआई इन लोगों की कुंडलियों को भी खंगाल रही है।
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन पदाधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है। इसकी भनक ईसीएल के संवेदनशील पदों पर वर्षों से जमे अधिकारियों को भी है।
सोमवार को खुदिया कोलियरी में सीबीआई की छापेमारी से भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जल्द पैसे कमाने के चक्कर में फंसा शीतल
सीबीआई की गिरफ्त में आए खुदिया कोलियरी के क्लर्क शीतल बाउरी के पिता मानिक बाउरी की मौत दिसंबर 2019 में खुदिया कोलियरी की खदान दुर्घटना में हो गई थी।
उनकी जगह पर शीतल बाउरी को ईसीएल में नियोजन मिला है। मगर वह जल्द ही करोड़पति बनने के लोभ में सीबीआई के हत्थे चढ़ गया। सीबीआई उससे पूछताछ कर रही है।
उसके हिरासत में लेने की सूचना पर उसकी मां एवं पत्नी मुगमा गेस्ट हाउस पहुंची थी। इस छापेमारी का नेतृत्व सीबीआई डीएसपी प्रिय रंजन, इंस्पेक्टर रघुनाथ कुमार, संदीप सिंह आदि कर रहे थे।
सीबीआई ने आरोपियों के घरों व कार्यालय को खंगाला
सीबीआई की टीम ने मुख्य आरोपी अरविंद कुमार राय की चोपड़ा कालोनी व आसनसोल स्थित आवास, शंकर चौहान के शांति कालोनी स्थित आवास एवं शीतल के सिरपुरिया स्थित आवास को भी खंगाला। सूत्रों के अनुसार सीबीआई को इन आरोपियों के आवासों व कार्यालय से कई पुख्ता सबूत मिले हैं।
एक साल में ईसीएल मुगमा क्षेत्र में सीबीआई की तीसरी छापेमारी
सीबीआई की टीम ने सोमवार को ईसीएल मुगमा क्षेत्र में तीसरी बार छापेमारी की है। एक मई 2024 को सीबीएच ग्रुप के एजेंट राम प्रकाश पांडे को सीबीआई ने कुमारधुबी स्थित उनके आवास से 20 हजार रुपये एक कर्मी से घूस लेते पकड़ा था।
27 सितंबर को सीबीआई की टीम ने श्यामपुर बी कोलियरी के प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा एवं गौर रवानी को ईसीएल कर्मी मो. सलीम को मैगजीन घर में ड्यूटी लगाने के एवज में 25 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था।
31 मार्च को खुदिया कोलियरी से कर्मी उमेश सिंह से पीएफ एवं पेंशन के कागजात बनाने के नाम पर 15 हजार रुपये घूस लेते क्लर्क अरविंद कुमार राय व तीन अन्य क्लकों को सीबीआई ने पकड़ा।
वर्षों से संवेदनशील पदों पर जमे हैं कर्मी, भ्रष्टाचार को मिल रहा बढ़ावा
ईसीएल मुगमा क्षेत्र की विभिन्न कोलियारियों में संवेदनशील पदों पर वर्षों से एक ही लोग जमे हुए हैं। ईसीएल प्रबंधन भी नियम कानून को ताख पर रखकर संवेदनशील पदों पर जमे लोगों को हटाने में विफल रहा है।
यदि प्रबंधन संवेदनशील पदों पर जमे किसी का स्थानांतरित भी करता है तो पैसे एवं पैरवी के बल पर पदाधिकारी पुनः वापस आ जाते हैं। संवेदनशील पदों पर वर्षों से जमे लोगों के कारण ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
प्रबंधक भी दिखे चिंतित
सीबीआई की छापेमारी के बाद खुदिया कोलियरी के प्रबंधक राकेश कुमार राजभर काफी चिंतित दिखे। सीबीआई का ऐसा खौफ कि प्रबंधक मुगमा गेस्ट हाउस पहुंचकर जमीन पर बैठे दिखे। उनके चेहरे पर चिंता की रेखाएं साफ-साफ नजर आ रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।